कांकेर

बेहतर प्रदर्शन कर कमियों को दूर करने निर्देश
04-May-2022 10:02 PM
बेहतर प्रदर्शन कर कमियों को दूर करने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 4 मई।
जिले कीप्रभारी सचिव एवं आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास शम्मी आबिदी ने आज कांकेर में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर आकांक्षी जिला के सूचकांकों में प्रगति की विस्तृत समीक्षा किया एवं बेहतर प्रदर्शन कर कमियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

 प्रभारी सचिव शम्मी आबिदी ने आकांक्षी जिला के विभिन्न सूचकांकों-स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, कौशल एवं वित्तीय समावेश, बुनियादी ढांचे इत्यादि क्षेत्र में किये गये कार्यों एवं उपलब्धियों की समीक्षा की तथा डेल्टा रैकिंग में सुधार के लिए बेहतर प्रदर्शन करने अधिकारियों को निर्देशित किया। स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला के सूचकांकों में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने सभी विभाग मिलकर कार्य करते हुए जो कमियां हैं, उसे दूर करें।

उन्होंने पोषण पुनर्वास केन्द्रों में कुपोषित बच्चों को भर्ती कर उनके उपचार के संबंध में भी जानकारी ली गई। प्रभारी सचिव ने विद्युत विहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युत की व्यवस्था करने तथा शाला त्यागी बच्चों को पुन: स्कूल से जोडऩे के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

पशु नस्ल सुधार के लिए गौठानों में शिविर लगाकर कृत्रिम गर्भाधान करने के निर्देश भी दिये।

महिला स्व-सहायता समूह के अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्राक्कलन प्रस्तुत करने के लिए भी निर्देशित किया गया। छात्रावास-आश्रम भवनों का मरम्मत कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश भी दिये गये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news