बीजापुर

माँ से किया वादा बेटे ने पूरा किया, तोगर बने स्टेनोग्राफर
04-May-2022 10:10 PM
माँ से किया वादा बेटे ने पूरा किया,  तोगर बने स्टेनोग्राफर

आदिवासी समाज व क्षेत्रवासियों ने दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  4 मई।
कहते हैं कि इंसान अपनी इच्छशक्ति और लगन से हर नामुमकिन चीज को मुमकिन कर सकता है। इस बात को आज कुटरू जैसे सुदूर गांव के एक आदिवासी युवक ने सच कर दिखाया है।

बीजापुर जिले के कुटरू में रहने वाले आदिवासी युवक शिवशंकर राव तोगर का चयन जिला एवं सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा में स्टेनोग्राफर के पद पर चयन हुआ है। शिवशंकर कुटरू निवासी बंडेराम तोगर व चिन्नक्का तोगर के द्वितीय पुत्र है। पिता के बचपन भी देहांत हो जाने के बाद बच्चों की शिक्षा माता चिन्नाक्का ने पूरी कराई।

शिवशंकर ने स्टेनोग्राफर की पढ़ाई दुर्ग व रायपुर से पूरी की है। यही से उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा के लिए स्टेनोग्राफर व स्टेनो टाइपिस्ट के लिए आवेदन किया था, जिसमें शिवशंकर का चयन दोनों में ही हो गया।

स्टेनोग्राफर में शिवशंकर ने मेरिड में पहला स्थान लाकर अपनी माँ से किया वादा पूरा कर दिखाया है।  शिवशंकर के स्टेनोग्राफर पद पर चयन होने एवं जिले का मान बढ़ाने पर परधान आदिवासी समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सकनी चन्द्रिया, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पोरतेक, जिला उपाध्यक्ष राकेश गिरी, विश्वास राव तोगर,  रामैया तोकल, अरुण सकनी, शिवनारायण आलम, तुलसी राम आलम व सर्व आदिवासी समाज व सर्व समाज ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news