कोरिया

झमाझम बारिश के साथ आंधी-तूफान, पेड़ गिरे
05-May-2022 3:46 PM
झमाझम बारिश के साथ आंधी-तूफान, पेड़ गिरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 5 मई।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर सहित जिले के कई क्षेत्रों में बुधवार को अपरान्ह के समय झमाझम बारिश हुई इसके पूर्व तेज आधी भी चली थी।  कई दिनों के लगातार तेज धूप के बाद हुई जोरदार बारिश से मिट्टी में सौंधी खुशबू बिखर गयी थी कुछ देर की बारिश के बाद सडक़ों पर पानी का बहाव होने लगा और गर्मी से शाम तक राहत मिल गयी। बुधवार को अपरान्ह के समय अचानक मौसम में बदलाव देखने केा मिला इसके पूर्व दोपहर में आसमान में बादलों का उमडऩा घुमडऩा शुरू हो गया था और देखते ही देखते तेज आंधी चलने लगी आंधियों के साथ बैकुण्ठपुर में झमाझम बारिश करीब आधे घंटे तक श्ुारू हो गयी, इसके बाद बारिश की रफ्तार कम हुई, जिसके बाद ठण्डी हवाओं के चलन  से तेज गर्मी से लोगों को राहत मिल गयी। इस दिन तेज बारिश के कारण जमीन की गर्मी निकल गयी थी जिससे कि बारिश के बाद ठण्डी हवाओं के कारण राहत मिली। वही रात्रि में में घर के बाहर ठण्डी हवाओं से राहत मिलती रही। 

ज्ञात हो कि अपै्रल महीने में ही इस बार भीषण गर्मी का सामना करना पड रहा है जिसकी वजह से विद्यालयों में समय से पहले ही ग्रीष्मावकाश दे दिया गया। जानकारी के अनुसान बुधवार को बैकुंठपुर जिला मुख्यालय सहित जिले के कई क्षेत्रों में आंधी चलने के साथ जमकर बारिश हुई।

आंधी से कई जगह पेड़ गिरे
बुधवार केा अपरान्ह तेज आंधी चलने के कारण जिले के कई क्षेत्रों में जहॉ जमकर बारिश हुई वही कई जगहों पर पेड तथा कई जगहों पर पेड के डंगाल गिर गयी। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर  क्षेत्र में भी कुछ जगहों पर पेड गिरे जो विद्युत  तारों के उपर गिरने के कारण विद्युत प्रवाह पर बाधा उत्पन्न हुई और शहर में कुछ समय के लिए बिजली गुल हो गयी। विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों ने त:त्परता दिखाते हुए कुछ ही समय में व्यवस्था सुधार ली गयी। बारिश के कारण जिले के कई स्थानों पर पेडों के गिरने एवं डंगाल गिरने के कारण लोगों बिजली गुल की समस्या से जूझना पडा।

उमस गर्मी का होगा सामना
बीते 4 मई को जोरदार बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया और दूसरे दिन पूर्वान्ह तक ज्यादा तेज गर्मी का असर नही रहा लेकिन जमीन को फिर से तेज धूप पडने के कारण उमस भरी गर्मी का सामना लेागों को करना पडने लगा है। बारिश के बाद भले ही तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गयी लेकिन इसके बाद लगातार धूप निकलने से तापमान का पारा फिर से लगातार बढना शुरू हो जायेगा। मई के महीने में इस बार तेज गर्मी लगेगी अभी हुई जोरदार बारिश सिर्फ एक दिन के लिए राहत दी। लगातार धूप के बाद फिर से लोगों केा भारी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित जल्द हेागा। इस दौरान लोगों को अपनी सुरक्षा को लेकर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news