बेमेतरा

एसडीएम ने देखी सौ साल पुराने स्कूल भवन की दुर्दशा
05-May-2022 3:48 PM
एसडीएम ने देखी सौ साल पुराने स्कूल भवन की दुर्दशा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 मई।
नगर पंचायत नवागढ़ में गणेश मंदिर के पीछे कन्या प्राथमिक शाला भवन ने एक सौ सत्रह साल की आयु पूरी कर ली है। नवागढ़ ब्लाक में वर्ष 2008-09 में बने भवन कंडम हो गए इस लिहाज से वर्ष 1905 में बना  यह भवन आज की पीढ़ी को यह उपदेश दे रहा है कि तब के लोगों ने क्या किया। आज क्या हो रहा है, नगर को सैकड़ों प्रतिभा देने वाले इस भवन को उस प्रतिभा का इंतजार है जो इसके त्याग साहस व गौरव को दूर तक फैलाए। 

नगर विकास की गाथा व पर्यटन तीर्थ बने नवागढ़  का गुणगान करने वालो को  यह भवन आइना दिखा रहा है की कागज की चंद टुकड़ों की चाहत में उनका काम हो गया जो आजतक किसी का काम नही आए उस भवन का काम नही हुआ जिसके बदौलत हजारों ने काम पाए, 27 सितम्बर 2021 को कन्या प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक ने कुल दर्ज सँख्या 27 का हवाला देकर सात जर्जर कमरे को तत्काल जम्मीदोज कराने बीईओ को पत्र दिया, सात महीने बाद उस पर कोई अमल नही हुआ।

रेनबोड़ हादसे से भी किसी ने नहीं लिया सबक
नवागढ़ ब्लाक में सितंबर में रनबोड स्कूल भवन का छत का प्लास्टर गिरने के बाद उम्मीद थी कि जिले में इस तरह की भवनों का नामो निशान मिट जाएगा निर्दोष कर्मचारियों पर कार्यवाही कर स्वयं की पीठ  थपथपाने वाले जिला प्रशासन ने रनबोड घटना से कोई सबक नही लिया नतीजा यह कि बड़ी सँख्या में इस तरह के भवन आज भी खड़े हैं। 

नवागढ़ कन्या शाला भवन का हरेक हिस्सा  दर्शनीय है। प्रवेश निषेध की सूचना दीवारों में लिखी गई है। यदि बालिकाओं को इससे बचाया गया तो सर्प बिच्छू खरपतवार में डेरा जमाए बैठे हैं, जिस जगह पर सुविधा कम समस्या अधिक वहां पर ध्यान दिलाने की जिम्मेदारी दुर्घटना की रहती है।

मांगी है जानकारी 
एसडीएम प्रवीण तिवारी ने बताया कि सोमवार को बीईओ लोकनाथ बाँधे के साथ कन्या प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया हूं भवन जर्जर है, डिस्मेंटल पूर्व की प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा गया है, नगर पंचायत सीएमओ से नगर की अन्य स्कूलों के सम्बंध में जानकारी मांगी गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news