बीजापुर

ग्रामीण की नक्सल हत्या, जंगल में फेंका शव
05-May-2022 4:44 PM
ग्रामीण की नक्सल हत्या,  जंगल में फेंका शव

सोमवार को 2 को किया था अगवा, एक को छोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  5 मई।
यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर कांदुलनार के गुड़ीपाल में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या की है। नक्सलियों ने हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया। सोमवार देर शाम नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को पास के गांव गुड़ीपाल से अगवा किया था।

मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे एक ग्रामीण सत्यम पुलसे की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। जबकि अपहृत हुये दूसरे ग्रामीण भीमा को नक्सलियों ने  रिहा कर दिया। मृतक ग्रामीण का नाम सत्यम पुलसे(25 वर्ष) बताया गया है। मोदकपाल थाना क्षेत्र का पुरा मामला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बीजापुर से 20 किमी गुडृडीपाल गांव की बताई गई है।

अगवा बाद जऩ़़अदालत लगाई
सूत्रों ने बताया कि दो ग्रामीणों को सोमवार शाम को घर से नक्सलियों ने अगवा कर लिया था। अगवा कर समीप के जंगल की ओर ले गये जहां जऩ़़अदालत में फैसला लेकर एक ग्रामीण सत्यम पुलसे(25) की धारदार हथियार से हत्या की गई। दूसरे ग्रामीण का नाम भीमा बताया जा रहा है। जिसे छोड़ दिया गया।  इस घटना की पुष्टि डीएसपी आशीष कुंजाम ने करते हुए बताया कि यह मोदकपाल थाना क्षेत्र का मामला है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं लगा है। मोदकपाल के टीआई ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक सत्यम पुलसे के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु थाना लाया जा रहा है।

टीआई खलको का कहना है कि कल शाम में दो ग्रामीणों का अपहरण हुआ है, जिसमें से नक्सलियों ने सत्यम पुलसे की धारदार हथियार से हत्या कर जंगल में फेंक दिया था। हत्या की खबर ग्रामीणों द्वारा थाने में दी गई है। मामला दर्ज किया गया है। एक अन्य अगवा ग्रामीण भीमा से पूछताछ की जा रही है। हत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है। ग्राम गुड़ीपाल धुर नक्सली प्रभावित क्षेत्र है। 

सत्यम पुलसे युवा व होनहार था
सूत्रों ने बताया कि सत्यम पुलसे गुड्डीपाल का शिक्षित  होनहार छात्र रहा है। घर का इकलौता व कमाऊ पुत्र था। सत्यम पुलसे के एक भाई ने 6 माह पहले फांसी लगा ली थी। घर की पूरी जिम्मेदारी सत्यम थी। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news