बेमेतरा

862 आवेदन मिले, 428 वैध, 76 बच्चों को मिलेगा प्रवेश
06-May-2022 3:10 PM
862 आवेदन मिले, 428 वैध, 76 बच्चों को मिलेगा प्रवेश

स्वामी आत्मानंद विद्यालय बेमेतरा में भर्ती के लिए निकाली लॉटरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 मई।
शहर के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बेमेतरा में नए शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके तहत गुरुवार 5 मई  को संस्था में विद्यार्थियों के दाखिले के लिए लॉटरी निकाली गई जिसके बाद लॉटरी के माध्यम से चयनित बच्चों को दाखिला देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संस्था में 30 अप्रैल तक रिक्त कूल 76 सीटों के विरुद्ध 862 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें शासन के नियमानुसार कुल 428 आवेदन ही वैध थे।

समस्त प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद लॉटरी प्रक्रिया शुरू की गई और सीटों का आवंटन पारदर्शिता के साथ संपन्न किया गया। जिसमें राज्य शासन के निर्देशानुसार 50 सीट बालिकाओं के लिए आरक्षित की गई थी। गरीबी रेखा से नीचे आने वाले बच्चों के लिए 25 सीटें आरक्षित रखने का प्रावधान था।

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर विश्वास मस्के, नायब तहसीलदार राजकुमार मरावी, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, बीईओ डीएल, एबीईओ गजाधर सिंह ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि आशीष वर्मा, पार्षद वार्ड नंबर 21 रेहाना वाहिद रवानी, पार्षद वार्ड नंबर 18 नीतू कोठारी के साथ विद्यालय की प्राचार्य सुदेशा चटर्जी  सहित शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय स्टाफ उपस्थित थे।

कक्षा पहली हेतु 50 सीट पर लॉटरी की गई, कक्षा ग्यारहवीं के रिक्त सीटों हेतु आवेदन की प्रक्रिया कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम प्राप्त होने के उपरांत प्रारंभ की जाएगी तथा विद्यालय में अन्य कक्षाओं के लिए सीटें रिक्त नहीं है, इसीलिए उन कक्षाओं के लिए लॉटरी नहीं निकाली गई। कक्षा एलकेजी एवं यूकेजी हेतु ऑफलाइन आवेदन 06 मई से 14 मई तक विद्यालय में स्वीकार किये जायेंगे। इसके लिए लॉटरी द्वारा चयनित बच्चों का नाम 17 मई को घोषित की जाएगी।

विद्यालय में भर्ती हेतु आवश्यक दस्तावेज-बच्चे का आधार कार्ड, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पिछली कक्षा की अंकसूची तथा शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र की छाया प्रति कक्षा पहली को छोडक़र अन्य कक्षा के लिए राशन कार्ड की छाया प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो आदि। संबंधित दस्तावेज विद्यालय में 14 मई 2022 तिथि तक आवश्यक रूप से जमा करना होगा तथा संबंधित दस्तावेज सत्य व स्वप्रमाणित होने चाहिए अन्यथा संबंधित छात्र की विद्यालय में भर्ती निरस्त की जा सकेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news