बेमेतरा

जिले में अब तक 8 हजार 237 को लगा प्रिकॉशन डोज
06-May-2022 3:11 PM
जिले में अब तक 8 हजार 237 को लगा प्रिकॉशन डोज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 मई।
बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेरला, नवागढ़, साजा एवं बेमेतरा में 16 जनवरी से 4 मई  तक 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग समूह के 28225, 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग समूह के 40684 एवं 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग समूह के 583161 लोगों को कोविड टीका का प्रथम डोज लगाया जा चुका है तथा 12 से 14 वर्ष आयु समूह के 1268, 15 से 17 वर्ष के आयु समूह के 31543 एवं 18 वर्ष से अधिक 462077 लोगों को कोविड टीका का दूसरा डोज लगाया जा चुका है।

इसी तरह हेल्थ केयर वर्कर समूह के 3913, फ्रंट लाइन वर्कर समूह के 1739 एवं 60 वर्ष से अधिक 2585 लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाया जा चुका है।  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने लोगों से अपील किए हैं कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों मे न जायें, दो गज की दूरी मास्क है जरुरी नियम का पालन करें। समय-समय पर साबून से हाथ धोते रहें, सनेटाईसर का उपयोग करें। ताकि कोरोना का संक्रमण एवं फैलाव को रोका जा सके।

 स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमें और अधिक ऐहतियात बरतने की जरुरत है। लोग यह न समझें कि कोरोना टीका लगने के बाद हम सुरक्षित हैं बल्कि टीका के बाद हमें और अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news