बालोद

राजहरा माइंस की टीम ने बीएमवाय चरोदा को पराजित किया
06-May-2022 3:49 PM
राजहरा माइंस की टीम ने बीएमवाय चरोदा को पराजित किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 6 मई।
छग प्रथम राज्य मैंन्स लीग फुटबॉल चैम्पियनशिप अंतर्गत राजहरा माइंस फुटबॉल स्टेडियम बीएमवाय चरोदा एवं राजहरा माइंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया, जहां राजहरा माइंस की टीम ने बीएमवाय चरोदा को 02 के मुकाबले 3 गोल से पराजित किया। चैम्पियनशिप का अगला लीग मैचभिलाई इस्पात संयंत्र एवं राजहरा माइंस के मध्य आगामी 9 मई को खेला जायेगा।

आज के लीग मैच के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के अध्यक्ष  शिबू नायर  रहे, कार्यक्रम  विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय शर्मा (पत्रकार), विष्णु प्रताप सिंह शेषनाथ गुप्ता, परमेश्वर डहरवाल, दामोदर राव, बृजलाल महतो, मुन्ना अग्निहोत्री, अजय शर्मा, काकू रंधावा, संजय सिंह ठाकुर, देवराज यादव नागेश्वर राव रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजहरा फुटबॉल क्लब के संगठन सचिव गौतम बेहरा ने किया।

आज खेले गये बेहद रोमांचक एंव संघर्षपुर्ण मैच में खेल के पहले हाफ में खेल के 25 वें मिनट मे जर्सी नं. 9 जयपाल सिकरा ने पहला गोल किया। तदोपरान्त चरौदा के खिलाड़ी जर्सी नं. 19 कप्तान ने काउंटर अटैक करते हुए खेल के 30 वें मिनट में अपनी टीम के लिए पहला गोल दाग कर एक- एक की बराबरी पर लाया।

इसके बाद राजहरा मांईस के खिलाड़ी जर्सी नं. 17 भालेश कुमार रात्रे ने अपनी टीम के पहले हाफ के 42 वे मिनट मे दूसरा गोल कर राजहरा मांईस की टीम को 1 मुकाबले दो गोल से आगे रखा। मध्यांतर तक राजहरा मांईस की टीम एक के मुकाबले दो गोल से आगे रही । इसके उपरांत दूसरे हाफ में राजहरा माइंस की ओर से जर्सी नं.13 रविकांत नायडू ने अपनी टीम के लिए ुसरे हाफ के 20 वे मिनट मे तीसरा गोल कर टीम को एक के मुकाबले तीन गोल से बढ़त बनाए रखा। यह बढ़त ज्यादा समय तक बरकरार नहीं रहा। चरौदा के खिलाडिय़ों ने बढिया तालमेल से खेलते हुए खिलाड़ी जर्सी न. 19 भावेश कुमार ने ..दूसरा गोल किया। इस तरह हार का अंतर कम हुआ और निर्धारित समय में राजहरा माइंस की टीम मैच को 2 गोल के बदले 3 गोल से विजय प्राप्त कर लिया।

मैच प्रारंभ होने के पूर्व ज्जिला दुर्ग फुटबॉल संघ के पूर्व उपाध्यक्ष पीवी रमन्ना राव के आकस्मिक निधन पर उन्हें एक मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। तदुपरांत खेल के नियमानुसार फीफा सांग एवं राष्ट्रगान किया गया।
उपस्थित मंचस्थ अतिथियों का राजहरा फुटबॉल क्लब की ओर से पुष्पगुच्छ भेट कर आत्मीय स्वागत सत्कार किया गया। आज के लीग चैम्पियनशिप मैच के सल आयोजन में ऑफिशियल रेफरी चंद्रशेखर ठाकुर, नितेश इक्का, स्वपन मुखर्जी प्रशांत उईके एवं मैच कमिश्नर रूपक कुमार मुखर्जी, जनरल कॉर्डिनेटर त्रिनाथ नायडू सहित अवधराम वरिष्ठ गोलकीपर राजहरा माइंस, उदय कुमार मोहम्मद इरशाद का सराहनीय योगदान रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news