कवर्धा

पुलिस अधीक्षक ने ली जनरल परेड की सलामी
07-May-2022 2:31 PM
पुलिस अधीक्षक ने ली जनरल परेड की सलामी

फोर्स एकेडमी के छात्र/छात्राओं को निशुल्क ट्रैक सूट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 7 मई।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने जोरा ताल न्यू पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में प्रत्येक शुक्रवार की तरह जनरल परेड प्रात: 6 बजे लिया गया। परेड में उपस्थित अधिकारी-जवानों के द्वारा सलामी दी गई, जिसके पश्चात एसपी के द्वारा परेड की सलामी लेकर अधिकारी-जवानों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण दौरान बेस्ट टर्नआउट वाले अधिकारी जवानों को एसपी ने तत्काल उचित ईनाम भी दिया।

 कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित फोर्स एकेडमी में जिले के विभिन्न ग्रामवासी युवक-युवतियों को निशुल्क भर्ती प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें जिला बल बी.एस.एफ, आइ.टी.बी.पी., इंडियन आर्मी, सी.आर.पी.एफ., एवं विभिन्न खेल कूद का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें प्रशिक्षण रथ प्रशिक्षु युवक-युवतियों को कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, वन मंडल अधिकारी चूड़ामणि सिंह, एवं नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा के द्वारा वन विभाग की ओर से (180) छात्र-छात्राओं को निशुल्क ट्रैक सूट का वितरण किया गया।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 में फोर्स एकेडमी निशुल्क कोचिंग क्लास की स्थापना पुराने पुलिस लाइन में किया गया था, जिसमें प्रशिक्षण रथ युवक युवतियों एवं छात्र छात्राओं को विभिन्न भर्ती परीक्षाओं तथा फिजिकल एक्टिविटी की तैयारी निशुल्क कराया जाता है, साथ ही उनके उत्साहवर्धन एवं आत्मविश्वास बढ़ाने समय-समय पर आवश्यक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। इसी कड़ी में उपस्थित वन मंडल अधिकारी चूड़ामणि सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा का पुलिस कप्तान के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तथा वन मंडल अधिकारी को फोर्स एकेडमी के बच्चों के लिए निशुल्क ट्रैकसूट प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

वन मंडल अधिकारी चूड़ामणि सिंह के द्वारा फोर्स एकेडमी जिला कबीरधाम के छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन कर अपना लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत एवं परिश्रम से उस लक्ष्य को प्राप्त करने कहा गया, साथ ही उपस्थित समस्त प्रशिक्षण रथ खिलाडिय़ों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देकर वन विभाग की ओर से किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो तो बेझिझक होकर जानकारी देने कहा गया।

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा के द्वारा फोर्स एकेडमी के छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि पुलिस विभाग द्वारा संचालित फोर्स एकेडमी के माध्यम से आप सभी प्रशिक्षण ले रहे हैं, जो पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी एक अलग पहचान बना कर अनेकों बेरोजगारों को रोजगार प्राप्ति की ओर बढ़ाकर कई गरीब परिवारों के बच्चों को उचित मार्गदर्शन और कड़ी ट्रेनिंग देकर उनके पैरों पर खड़े करने में सहयोग दिए हैं। जिसके अनेकों उदाहरण आपको देखने को मिल जाएंगे, आप सब निस्वार्थ भाव से एकेडमी के गुरुजनों के द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का ईमानदारी से पालन करें, निश्चित ही आप सब का भी सलेक्शन जल्द ही होगा, कहकर नगर पालिका की ओर से उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए फोर्स एकेडमी में प्रशिक्षण रथ छात्र छात्राओं के लिए हर संभव मदद करने आश्वासन दिया गया।

कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल कौशल किशोर वासनिक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उईके, उप. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, रक्षित निरीक्षक नरगिस तिग्गा बघेल, उप. निरीक्षक (एम) पूजा चौबे, प्रधान आरक्षक ट्रेनर वसीम रजा कुरैशी एवं अधिक संख्या में फोर्स एकेडमी कबीरधाम के छात्र-छात्राएं एवं खिलाड़ी गण उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news