कवर्धा

शराब पीने को लेकर विवाद, पत्नी की हत्या, बंदी
07-May-2022 3:19 PM
शराब पीने को लेकर विवाद, पत्नी की हत्या, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,  7 मई।
विकासखंड के तरेगांव थाना क्षेत्र में शराब पीने को लेकर हुए विवाद में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार को तरेगांव थाना प्रभारी युवराज सिंह ने बताया कि ग्राम दुल्लापुर निवासी पवन धुर्वे (27 वर्ष) का आज अपनी पत्नी के साथ शराब पीने के नाम पर बहस हुआ। बहस इतनी बढ़ गई कि वह मारपीट के बाद गुस्से में आकर अपनी पत्नी के ऊपर टंगिया से हमला कर दिया, जिससे उसकी जान चली गई।

कल ही शादी से वापस आए थे
आरोपी का ससुराल मध्यप्रदेश में है। आरोपी और उसकी पत्नी मध्यप्रदेश से शादी निपटा कर अपने दो ढाई साल के बच्चे के साथ रात ही कल ही घर आए थे. पिछले 1 माह से वे मध्यप्रदेश शादी में गए हुए थे।
एसडीओपी भी पहुंचे घटनास्थल
घटना की जानकारी मिलते ही बोड़ला अनुभाग के डीएसपी जगदीश उईके घटनास्थल पर पहुंच घटना के विषय में संज्ञान लिया। उन्होंने थाना प्रभारी युवराज साहू को जांच के विषय में दिशा-निर्देश प्रदान किया। श्री उइके ने बताया कि पति-पत्नी में शराब पीने के नाम पर बहस हुआ था। पति शराब पीकर आया हुआ था और पीने के लिए पानी मांगा। इसी दौरान दोनों के बीच वाद-विवाद हुआ और पति द्वारा मारपीट किया जाने लगा। पहले तो उसने डंडे से मारा, फिर वाद विवाद के दौरान पति ने पत्नी पर टंगिए से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त लकड़ी व टांगिया आदि को बरामद कर लिया है। उसका दो साल का बच्चा भी है।

ग्रामवासियों के अनुसार आरोपी युवक की आदत इस तरह परिवार में लड़ाई झगड़ा करने की रही है। पहले ही वह अपने पिता और माता पर भी इस तरह से हमला कर चुका है, दिन के समय वाद विवाद होने पर गांव वाले आकर स्थिति को संभाल लेते थे, लेकिन रात के कारण लोग नहीं पहुंच पाए नहीं तो महिला की जान भी बचाई जा सकती थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news