धमतरी

आयुष सियान जतन क्लीनिक शुरू
07-May-2022 3:48 PM
आयुष सियान जतन क्लीनिक शुरू

प्रत्येक गुरुवार होगा बुजुर्गों का मुफ्त इलाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 मई।
जिला अस्पताल धमतरी में आयुष सियान जतन क्लीनिक शुरू हो गई है। इसका शुभारंभ गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ. यूएल कौशिक सहित अन्य डॉक्टरों ने फीता काटकर किया। इस योजना के तहत महीने के प्रत्येक गुरुवार को वृद्धों का निशुल्क इलाज होगा।

शुरू होते ही 68 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क आयुष औषधियां दी गईं। 20 लोगों को पंचकर्म चिकित्सा दी गई। इसमें स्नेहन, स्वेदन, जानबस्ती और शिरोधारा शामिल है। इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.रविन्द्र तंखिवाले सहित स्वास्थ्य टीम उपस्थित थे।

सिविल सर्जन डॉ. यूएल कौशिक ने बताया कि यहां बुजुर्गों की निशुल्क जांच और इलाज होगा। आयुर्वेद इकाई जिला चिकित्सालय में संचालित होने से, लोगों को एक ही स्थान पर आयुर्वेद और एलोपैथी के विशेषज्ञों का परामर्श उपलब्ध हो सकेगा। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर प्रदेश में 29 आयुर्वेदिक केन्द्रों पर सियान जतन क्लीनिक की शुरुआत की गई।

इन बीमारियों का होगा इलाज
जिला अस्पताल के आयुष विंग में बुजुर्गों का निशुल्क इलाज आयुर्वेद पद्धति किया जाएगा। इसमें स्मृति ह्रास, कम सुनाई पडऩा, नेत्ररोग, जोड़ों का दर्द, लकवा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और शारीरिक दुर्बलता इत्यादि शामिल है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news