बेमेतरा

पांच दिव्यांग जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, आशीर्वाद देने उमड़ा शहर
07-May-2022 3:59 PM
पांच दिव्यांग जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, आशीर्वाद देने उमड़ा शहर

समाजसेवियों के सहयोग से धूमधाम से हुई शादी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 मई। 
शुक्रवार को विधि विधान पूर्वक 5 दिव्यांग जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। गाजे-बाजे के साथ सुबह बारात माता भद्राकाली मंदिर से रवाना हुई। जिसमें शहरवासी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। दो दिनों तक जारी वैवाहिक कार्यक्रम में दूल्हा-दुल्हन के विवाह का रस्म परिजनों ने निभाया। वहीं दीगर जिम्मदारियों को समाजसेवियों ने अपने कंधे पर उठाई है।

जिला मुख्यालय में एक साथ 5 जोड़े दिव्यांगों के जीवन के शहनाई बजी। विवाह कार्यक्रम बेमेतरा के दुर्ग रोड स्थित टाउन हॉल में विधि-विधान से सम्पन्न हुआ। समारोह के पहले दिन दिव्यांग जोड़ो के चुलमाटी , तेल-हल्दी, मायन के साथ ही अन्य रश्में रखी गई थी। रात में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके बाद शुक्रवार को सुबह माता भद्राकाली मंदिर प्रांगण से सभी दिव्यांग जोड़ो को एक साथ रथ में बिठाकर गाजे-बाजे के साथ बारात निकाली गई। जिसमें समाजसेवि, दिव्याग के परिजन व शहरवासि बरती व घराती बने रहे। मंदिर प्रांगण से निकली बारात माता शीतला मंदिर होते हुए मुख्य मार्ग पहुँची। जहॉ बारात घड़ी चौक होते हुए दुर्ग रोड स्थित टाऊन हॉल पहुँची। इस दौरान बारात की लोगों ने स्वागत किया। बारात टाऊन हॉल पहुँची, जहॉ पर शादी की बाकी रश्में पूर्ण कराई गई। विधि-विधान के साथ दिव्याग जोड़े सात फेरा लेकर परिणय सूत्र में बंधे।

बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, बालोद जिले के है नव-दंपति
समारोह में बिंदा संग राजेश की शादी हुई, जिसमे बिंदा ग्राम खिलोरा निवासी है, वहीं राजेश धमतरी जिले से बारात लेकर पहुँचा था। दूसरी दंपति सरस्वती संग घनश्याम का विवाह संपन्न हुआ, जिसमें सरस्वती ग्राम बाबा घठोली व घनश्याम ग्राम खिलोरा निवासी है। तीसरी दंपति परदेशनीन संग ओमप्रकाश परिणय सूत्र में बंधे,जिसमें परदेशनीन गर्म खिलोरा व ओमप्रकाश देवसरा बालोद जिले से बारात लेकर पहुँचा था। चौथी दंपति अनीता संग मुकेश परिणय सूत्र में बंधे, जिसमें अनिता देवरबीजा निवासी है, वही मुकेश कोदवा निवासी है। पांचवी जोड़ी जागेश्वरी संग विनेश परिणय सूत्र में बंधे, जिसमें जागेश्वरी बिल्हा बिलासपुर से है वही विनेश बदनारा नवागढ़ निवासी है। समारोह में जिले भर से आए गणमान्य नागरिकों ने शिरकत किया।

घराती-बराती हुए शामिल
समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी, सुरेंद्र छाबड़ा, किसान नेता योगेश तिवारी के संयुक्त तत्वावधान में विवाह समारोह आयोजित हुआ। इन्होंने कहा कि परोपकार से बढक़र कोई धर्म नहीं है।

दिव्यांगों से जीवन में संघर्ष करने की मिलती है प्रेरणा
इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन जरूरी है। ऐसे आयोजन से सामाजिक समरसता का भाव जागृत होता है। लोगो अपनो के साथ दूसरो के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिलती है। दिव्यांगों के शरीर मे कमी होने के बावजूद उनके हौसले बुलंद होते हैं, जिससे हम सभी संघर्ष की प्रेरणा मिलती है। बेमेतरा शहर में दिव्यांग जोड़ो के विवाह का सफल आयोजन सराहनीय कदम है।

विवाह समारोह के कवि सम्मेलन मे खूब लगे ठहाके
इस अवसर पर टाउन हॉल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।  जिसमें भारी संख्या मे श्रोता गण उपस्थित रहे। कवि सम्मेलन स्वस्थ मनोरंजन के साथ साथ साथ अपने जीवन मे कुछ सीख भी देते है। समाजसेवी सुरेन्द्र छाबड़ा, ताराचंद महेश्वरी समाज सेवी ने कहा कि दिव्यांगों के मांगलिक कार्यक्रम में सहभागी बनना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। कवि सम्मेलन देर रात तक चला उपस्थित श्रोता गण खुब ठहाके लगाए। कवि सम्मेलन का संचालन  हास्य व्यंग्य कवि रामानन्द त्रिपाठी ने किया उन्होने अपनी हास्य रचनाओं से शुरू से आखरी तक लोगों को बांधे रखा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news