कोरिया

बरतुंगाहिल और अंजन हिल माइंस के पुन: संचालन को मिली अनुमति
07-May-2022 4:43 PM
बरतुंगाहिल और अंजन हिल माइंस के पुन: संचालन को मिली अनुमति

पलायन और विस्थापन की समस्या को अब लगेगा विराम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 7 मई। 
मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जयसवाल के अथक प्रयास से एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र को बड़ी सौगात मिली हैं।
मनेंद्रगढ़ विधायक के लगातार प्रयास, पहल और पत्राचार पर जिले के इकलौते नगर निगम चिरमिरी में हो रहे पलायन और विस्थापन की बड़ी समस्या पर अब विराम लगेगा। चिरमिरी क्षेत्र की वर्ष 2010 में दुर्घटना के कारण बंद पड़ी अंजन हिल माइंस के पुन: संचालन एवं बरतुंगा हिल भूमिगत खदान के संचालन के लिए भारत सरकार ने साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड को स्वीकृति मिल गई हैं।
यह भी बताया जा रहा है कि इसके साथ ही तीन और खदानों का जल्द पुन: संचालन हो सकता है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news