कोरिया

नए जिला एमसीबी के ओएसडी का स्वागत
07-May-2022 9:00 PM
नए जिला एमसीबी के ओएसडी का स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 मई।
नवीन जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) के नव पदस्थ विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी पीएस ध्रुव का संबोधन साहित्य एवं कला विकास संस्थान मनेंद्रगढ़ के सदस्यों ने मनेंद्रगढ़ कार्यालय पहुंचकर पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।

औपचारिक मुलाकात के दौरान संस्था के कोषाध्यक्ष प्रमोद बंसल ने ओएसडी को पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई दी। इस अवसर पर संस्था के कार्यकारिणी सदस्य निरंजन मित्तल ने  नव पदस्थ पुलिस विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी तिलक राम को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।  

संस्था अध्यक्ष बीरेंद्र श्रीवास्तव, संजय सेंगर, सह सचिव गौरव अग्रवाल, नरेंद्र श्रीवास्तव, सतीश द्विवेदी एवं समस्त सदस्यों ने स्वागत करते हुए अभिनंदन पत्र भेंट किया।

संबोधन संस्था ने अभिनंदन पत्र में अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लिखा कि विगत 30-40 वर्षों से मनेंद्रगढ़ जिले का स्वप्न आपकी उपस्थिति से आज साकार रूप ग्रहण कर रही है। मनेंद्रगढ़ जिले के अधोसंरचना निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका के साथ-साथ इसके अधूरे कार्यों जिसमें नागपुर-चिरमिरी नई रेल लाइन, विश्व भूगर्भीय धरोहर गोंडवाना मैरिन फासिल्स तथा सिद्ध बाबा मंदिर निर्माण के विकास की ओर भी ध्यानाकर्षण कराया गया।

सांस्कृतिक विकास एवं पर्यावरण की इस संस्था ने विश्वास जताया कि आपके मार्गदर्शन में इस जिले की अधोसंरचना एवं विकास के कार्यों को तेज गति मिलेगी। स्मरणीय है कि पीएस ध्रुव इसके पूर्व छत्तीसगढ़ के संगीत एवं सांस्कृतिक केंद्र, खैरागढ़ विश्वविद्यालय के उप कुलपति रह चुके हैं। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news