कांकेर

विदेश से मेडिकल डिग्री लेने वालों को मान्यता नहीं दी जाएगी न ही वे प्रैक्टिस कर पाएंगे-सिंहदेव
07-May-2022 10:35 PM
विदेश से मेडिकल डिग्री लेने वालों को मान्यता नहीं दी जाएगी न ही वे प्रैक्टिस कर पाएंगे-सिंहदेव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर,  7 मई।
नीट क्वालीफाई किए बिना विदेश से डिग्री प्राप्त करने वालों को मान्यता नहीं दी जाएगी न ही वे प्रैक्टिस कर पाएंगे। छत्तीसगढ़ में अगली सरकार फिर कांग्रेस की बनेगी। पेसा कानून को लेकर आधारहीन बातें कही जा रही है, इससे आरक्षण में कोई असर नहीं पड़ेगा और न ही किसी समाज का हक मारा जााएगा। उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्री व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने पत्रकार वार्ता में कही।

उन्होंने पेसा कानून के संबंध में कहा कि यह कोई नया कानून नहीं है। इसको लेकर कुछ लोगों के द्वारा दुष्प्रचार किया जा रहा है। यह कानून दस राज्यों में लागू किया जाएगा। अभी छ: राज्यों में लागू है, चार राज्यों में नियम लागू नहीं हुआ है, जिसमें छत्तीसगढ़ भी है। इसके लागू होने से व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं आएगा,  न ही किसी समाज का हक मारा जाएगा। इसे लेकर आधारहीन बातें फैलाई जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस सवाल पर कि जो यहां नीट  क्वालीफाई नहीं कर पाते हैं तो एमबीबीएस की डिग्री विदेशों से लेकर डॉक्टर बन जाते हैं और भारत में प्रैक्टिस करते हैं, इस सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि केवल अमेरिका, आस्ट्रेलिया सहित पांच-छ: देश हैं, जहां की डिग्री को मान्य किया जा रहा है। बाकी अन्य देशों से मिली डॉक्टर की डिग्री को पात्रता नहीं दी जाएगी, न ही वे यहां प्रैक्टिस कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें यहां एक और कोर्स करना पड़ता है। उसमें क्वालीफाई करने के बाद ही उन्हें मान्यता मिल सकेगी।

हाल में बस्तर संभाग में उनके द्वारा हो रहे दौरे के संबंध में उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते विभागों के कार्यों की समीक्षा नहीं हुई थी। यह राजधानी में बैठकर ही नहीं की जा सकती है। मैं अपनी जवाबदेही को पूरा करने दौरे पर निकला हूं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ आपकी दूरियां जग जाहिर हो चुकी है? इस खाई के चलते अगला चुनाव क्या कांग्रेस जीत पाएगी?, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि पहली बात तो ऐसा प्रश्न उन्हें पूछना नहीं चाहिए। यदि मुख्यमंत्री से अनबन होता तो इसका प्रभाव सरकार के कार्यों में दिखाई देता। ऐसा होता तो छत्तीसगढ़ देश में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ लगातार दो साल टॉप पर नहीं आता। आपके कांकेर में मेडिकल कॉलेज नहीं बन पाता। बिजली बिल हॉफ नहीं होता। ऐसी उपलब्धियां तालमेल के अभाव में नहीं मिलती है। उन्होंने कहा कि अगली सरकार भी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बनेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news