धमतरी

कलेक्टर, एसपी ने वनांचल के युवाओं के साथ खेला क्रिकेट
08-May-2022 3:10 PM
कलेक्टर, एसपी ने वनांचल के युवाओं के साथ खेला क्रिकेट

बोरई चेक पोस्ट, सीआरपीएफ कैंप देखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 मई।
कलेक्टर पीएस एल्मा व एसपी प्रशांत ठाकुर शनिवार को दिनभर नगरी वनांचल का दौरा किया। अफसरों ने ग्रामीणों के साथ दिन बिताई। उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इसके बाद युवाओं के साथ खूब क्रिकेट खेला। क्रिकेट किट सहित अन्य सामान वितरण किया। बच्चों को चॉकलेट व महिलाओं को जरूरी सामान दिए।

सीमावर्ती क्षेत्रों से आने वाले अवैध परिवहन, गांजा धान शराब पर पुलिस अधीक्षक ने ऐसे तस्करों पर नकेल कसने सतत् निगाह रख सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये। संदिग्ध गाडिय़ों पर नजर रख कार्रवाई के निर्देश दिये। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सीआरपीएफ कैंप बिरना सिल्ली एवं बहीगांव कैंप, थाना बोराई, में भी पहुंचकर निरीक्षण किया। सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिया। थाने के पुलिस बल का हौसला अफजाई भी किया गया।

लिखमा, घुटकेल एवं सीआरपीएफ कैंप बिरनासिल्ली में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत लिखमा में आयोजित क्रिकेट मैच का आयोजन किया। जिसमें कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं हिस्सा लेकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया, जिसको देख खिलाडिय़ों में और उत्साह बढ़ गया।

बच्चों ने भी खेल का बहुत आनंद लिया। खिलाडिय़ों और बच्चों को क्रिकेट किट प्रदान किया गया। बोराई एवं सीआरपीएफ कैंप के जवानों को भी क्रिकेट का किट वितरण किया गया। कुछ दिन पहले ही थाना प्रभारी खल्लारी के नेतृत्व में वनांचल क्षेत्र खल्लारी में कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत 3 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था,जिसमें खल्लारी क्षेत्र कई टीमों ने भाग लिया, जिसमें स्वयं पुलिस अधीक्षक धमतरी ने  खल्लारी पहुंचकर खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई किया गया था।

अफसरों ने कहा- कम्युनिटी पुलिसिंग उद्देश्य
वनांचल क्षेत्र में समय-समय पर कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत पुलिस और आम जनता का समन्वय स्थापित किया जाता रहा है और आगे भी समय समय पर खेलों के माध्यम से एवं सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर धमतरी पुलिस द्वारा आम जनता से सहयोग और समन्वय स्थापित करते रहेगी। कार्यक्रम का उद्देश्य गांव वालों एवं आमजनों के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि को लाने का प्रयास किया गया।

एरिया डोमिनेशन के निर्देश
पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा नक्सल क्षेत्र के गांवों में इस प्रकार के सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगी। पुलिस अधीक्षक के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के थाना प्रभारियों के प्रभारी और डीआरजी की टीम को क्षेत्र में लगातार नक्सली का सर्चिंग गस्त और एरिया डोमिनेशन करने हेतु निर्देशित किया गया तथा सुरक्षा पर अधिक ध्यान देने हेतु भी निर्देशित किया गया।

इस दौरान सीआरपीएफ कैंप, बिरनासिल्ली एवं बोराई के अधिकारी एवं थाना प्रभारी सिहावा नोहर सिंह मंडावी एवं क्रिकेट मैच के प्रतिभागी एवं वनांचल के ग्रामीण एवं बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news