बस्तर

उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु मंगाए गए आवेदन
08-May-2022 4:06 PM
उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु मंगाए गए आवेदन

जगदलपुर, 8 मई। बस्तर अनुविभाग के विकास खण्ड बस्तर के अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदपुरा (अमलीगुड़ा पारा), कुंगारपाल (गुमगा), तारागांव एवं नगर पंचायत बस्तर अंतर्गत भरवांपदर एवं विकासखण्ड बकावण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत भिरलिंगा, पाहूरबेल, बंकावण्ड, मंगनार, सतोषा-01, चोकनार, चोलनार एवं मरेठा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन करने हेतु इच्छुक, ग्राम पंचायत, स्व सहायता समूह, वन विकास समिति, अन्य सहकारी समितियों से पंजीयन प्रमाण पत्र के साथ अपना आवेदन 20 मई तक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय में मंगाए गए हैं। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि आवेदन प्रारूप अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बस्तर से कार्यालयीन समय पर प्राप्त किया जा सकता है।
निर्धारित प्रारूप के अतिरिक्त एवं समय अवधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। संबंधित स्थानीय आवेदन को प्राथमिकता दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news