रायगढ़

रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख ठगी, गिरफ्तार
08-May-2022 4:49 PM
रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख ठगी, गिरफ्तार

रायगढ़, 8 मई ।  रेलवे कालोनी में रहने वाली मंजु मानिकपुरी उसके पड़ोस में रहने वाली  ममता यादव पर रेल्वे में नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख रूपये की ठगी की शिकायत की, थाना प्रभारी मनीष नागर द्वारा पीडि़त महिला की पूरी बातें सुनकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उसके आवेदन पर धोखाधड़ी का अपराध कायम के निर्देश दिये और महिला स्टाफ को लेकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिये रवाना होकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाये जिसे धोखाधड़ी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।  

रिपोर्टकर्ता  मंजु मानिकपुरी निवासी रेलवे कालोनी ने बताया कि इसके पति रेलवे में गैंगमेन की नौकरी करते है, वर्ष 2020 में उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं होने के कारण ड्यूटी नहीं जा पा रहे थे उनके स्थान पर नौकरी के लिये पड़ोसी ममता यादव जो कि रेलवे में ही पोर्टर की नौकरी करती है, से चर्चा की तो बोली कि पैसा खर्च करोगी तो तुम्हारे पति का नौकरी तुम्हें दिला सकती हूं। तब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चक्रधरनगर शाखा रायगढ़ से 6 लाख रूपये लोन ली जिसमें ममता यादव गारंटर बनी। लोन के रुपये में से 4 लाख रूपये नगदी निकाल कर ममता यादव को घर में परिचित लोगों के समक्ष दी। पति का ईलाज रेलवे हास्पिटल में हुआ जो ठीक होकर काम पर जा रहे हैं तब ममता यादव से अपने रकम वापस मांगी तो वो बहाना बनाते हुए अधिकारियों को पैसा दे दी हूं। अब मैं नहीं जानती तुम्हारे पैसों के बारे में कहकर रूपये देने से साफ मना कर दी।

महिला के लिखित शिकायत पर धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपिया ममता यादव निवासी रेल्वे कालोनी क्वाटर नं 34-3 थाना कोतवाली रायगढ़ को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया। आरोपी बताई कि वह रायगढ़ में पोटर है पति भी रेलवे में है, उसने पडोसन मंजु मानिकपुरी से रेलवे में नौकरी के नाम पर रूपये लेने की बात स्वीकार की है, आरोपिया को धोखाधड़ी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news