रायगढ़

बरसात पूर्व नालों की सफाई का जायजा लेने पहुंची महापौर
08-May-2022 4:51 PM
बरसात पूर्व नालों की सफाई का जायजा लेने पहुंची महापौर

रायगढ़, 8 मई । नगर निगम द्वारा बरसात पूर्व शहर के बड़े नालों की सफाई का काम आरम्भ करा दिया गया है महापौर जानकी काट्जू एवं स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन स्थल का जायजा लेने पहुँचे वहां स्वयं उपस्थित रहकर वार्ड क्रमांक 8 सिद्धि विनायक कालोनी में स्थित नाले को गैंग के माध्यम से सफाई कराया और वार्ड क्रमांक 28 में सफाई और पानी की शिकायत पर निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी को निर्देशित किया।

15 जून से बरसात का आगमन माना जाता है उसे देखते हुए बारिश शुरू होने के पहले शहर के सभी बड़े छोटे नालों की सफाई होना जरूरी होता है नही तो शहर में जल भराव की समस्या हो जाती है  उसके निवारण के लिये महापौर ने निगम के सफाई टीम को पहले ही एक्टिव कर दिया है वर्तमान में सफाई गैंग के साथ पोकलेन जेसीबी द्वारा लक्ष्मीपुर से इंदिरानगर तक सफाई किया जा चुका है,और आज पूरे गैंग के साथ सिद्धि विनायक कालोनी के समीप बड़े नाले का सफाई कराया ताकि बरसात में समस्या ना हो नाले सफाई दौरान वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि दिगंबर ने भी सफाई टीम को मार्गदर्शन दिया। वहीं वार्ड क्रमांक 28 में पानी और सफाई की शिकायत पर महापौर सीधे वार्डवासियों से रूबरू हुई और उनके समस्याओं को सुनकर अमृत मिशन के कर्मचारी को घर घर सर्वे कर जांच करने का एवं सफाई के लिये सुपरवाइजर को बुला कर तत्काल सफाई के निर्देश दिये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news