कोरिया

कुर्मी समाज की राष्ट्रीय महासचिव ने की राज्यपाल से मुलाकात
08-May-2022 4:54 PM
कुर्मी समाज की राष्ट्रीय महासचिव ने की राज्यपाल से मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 8 मई। 
मनेंद्रगढ़ नपाध्यक्ष व अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय महासचिव प्रभा पटेल ने राजधानी में समाज जनों के साथ राज्यपाल से मिलकर प्रदेश में महिलाओं की दशा व शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर विस्तृत चर्चा की।

राष्ट्रीय महासचिव पटेल ने कहा कि कस्बों, गांव व शहरों के अलावा अब महिलाएं व बेटियां समाज के हर क्षेत्र में घर की चाहरदीवारी लांघ कर अपना परचम लहरा रही हैं जिससे शहर के अलावा अपने परिवार का भी नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन से बेटियों को एक अच्छे मार्गदर्शन व शासन के सहयोग की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि आगे चलकर यही बेटियां देश-प्रदेश के अलावा विदेशों में भी नाम कमाएंगी। उन्होंने कहा कि पूर्व की अपेक्षा महिलाओं में जन-जागरूकता के आधार पर काफी बदलाव आया है।

उन्होंने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे लाने व उनके जीवन स्तर में खुशियां लाने को लेकर एक से बढक़र एक शासन की जनहितकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। समाज के सबसे निम्र तबके से लेकर आर्थिक रूप से कमजोर व मध्यम वर्गीय परिवार की महिलाएं छत्तीसगढ़ सरकार की महती योजनाओं से लाभान्वित हो रही हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news