रायगढ़

मौत का खौफ न प्रशासन के आदेश का डर
08-May-2022 5:10 PM
मौत का खौफ न प्रशासन के आदेश का डर

प्रतिबंध के बावजूद पचधारी में जुट रही सैकड़ों की भीड़, कभी हो सकता है बड़ा हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 मई।
शहर के सर्किट हाउस के पीछे गोवर्धनपुर में स्थित पचधारी पिकनिक स्पॉट फिर से गुलजार हो गया है यहां रोजाना सैकड़ो की भीड़ इक_ी होनें लगी है जबकि जिला प्रशासन के द्वारा पूर्व में यहां नहाने पर प्रतिबंध का बोर्ड लगाया गया है। पुलिस भी समय-समय पर पेट्रोलिंग करती थी लेकिन पेट्रोलिंग बंद हो जाने से यहां आने वाले लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है।  पचधारी में नहाते पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई एवं जुर्माने का बोर्ड यहां दर्शाया गया है। खासकर रविवार को इस स्थल में लोगों की भीड़ अत्याधिक रहती है। जिससे यहां आने वाले दिनों में कभी भी कोई बडी घटना घटित हो सकती है।

पूरा छत्तीसगढ़ अभी भीषण गर्मी से झुलस रहा है, खासकर रायगढ़  में इन दिनों सबसे अधिक गर्मी का रिकार्ड दर्ज किया जा चुका है। इस भीषण गर्मी से लोग खुद को बचाने नए-नए और अनोखे एहतियाती उपाए कर रहे हैं। लगातार बढ़ते तापमान से निजात पाने लोग हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इसी के तहत रायगढ़ शहर के गोवर्धनपुर में स्थित पचधारी में हर साल होनें वाली मौतों के देखते हुए यहां नहाने पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद प्रतिदिन यहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शहरवासी गर्मी से निजात पाने जान हथेली में लेकर पचधारी एनिकेट नहाने पहुंच रहे हैं।

संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस पेट्रोलिंग स्टाफ के द्वारा बड़े रामपुर, चांदमारी, गोवर्धनपुर आसपास के लोगों को हिदायत दिया गया है कि पचधारी एनीकेट में नहाना किसी भी दृष्टि से सुरक्षित नही है वहां नहाना पूर्ण रूप से प्रतिबंद्ध है, यहां नहाते पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद लगातार बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए प्रतिदिन यहां सैकड़ो की भीड़ उमड़ रही है। खासकर रविवार को यहां का नजारा देखने लायक रहता है।

गोवर्धनपुर स्थित पचधारी में बीते साल यहां नदी में डूबने से मौत व मारपीट की घटनाएं हो चुकी है, तब कलेक्टर ने लोगों की शिकायत पर इस जगह में नहाने पर न केवल प्रतिबंध का बोर्ड लगवा दिया था, बल्कि दुर्घटना के चलते स्पष्ट चेतावनी जारी करते हुए यहां आने वाले लोगों पर कार्रवाई के लिए पुलिस को लिखा था। लेकिन कलेक्टर के आदेश की परवाह नहीं करते हुए लोग लगातार इस स्थल में पहुंचकर कूद-कूदकर नहाते आज भी आसानी से देखे जा सकते हैं।

इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर से बात की तो उनका कहना था कि बढ़ती गर्मी के चलते शहर के कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं और इसकी जानकारी मिली है, अब सीधे कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है, चूंकि पहले से ही यह जगह संवेदनशील है, और नगर निगम को भी चाहिए कि यहां किसी की ड्यूटी लगाए और आज से इस इलाके के आसपास पेट्रोलिंग तेज की जा रही है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news