बिलासपुर

जीपीएम जिले में 21 लाख का गांजा पकड़ाया, एमपी के चार गिरफ्तार, तीन फरार
08-May-2022 11:29 PM
जीपीएम जिले में 21 लाख का गांजा पकड़ाया, एमपी के चार गिरफ्तार, तीन फरार

2 कार और 105 किलो गांजा जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर 8 मई।
‌गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी का एक बड़ा मामला पकड़ा है। उड़ीसा से दो कारो में 21 लाख रुपए का गांजा भरकर मध्य प्रदेश जा रहे चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि उनके 3 साथी मौका पाकर फरार हो गए हैं।

पेंड्रा में पुलिस के पास सूचना आई कि उड़ीसा से गांजा लेकर दो कारों में कुछ लोग यहां से गुजरने वाले हैं। पुलिस टीम ने बसंतपुर के सरखोर चौक पर नाकेबंदी कर सफेद रंग की दो कारों को रुकवा लिया और जांच की। एक कार की डिक्की और सीट के नीचे से करीब 105 किलो गांजे का पैकेट बरामद किया गया। दोनों कारों में चार लोग सवार थे। आरोपी मध्य प्रदेश के रीवा और अनूपपुर से हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उड़ीसा से गांजा लेकर रायगढ़ और बिलासपुर के रास्ते से होते हुए पेंड्रा से मध्यप्रदेश जा रहे थे। वे दो कार लेकर इसलिए चल रहे थे कि एक खाली कार सामने चले और पुलिस की नाकेबंदी हो तो दूसरी कार को अलर्ट कर दे। मगर पुलिस ने सतर्कता पूर्वक दोनों कारों को रोककर तस्करी का गांजा बरामद कर लिया। हालांकि पुलिस नाकेबंदी के दौरान कार में सवार तीन अन्य आरोपी फरार हो गए। एक गिरफ्तार आरोपी प्रशांत उर्फ प्रिंस सेन पहले भी गांजा तस्करी में पकड़ा जा चुका है। पेंड्रा के अलावा बिलासपुर जिले में भी उसके खिलाफ अपराध दर्ज है। उसने पुलिस को बताया है कि मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश होते हुए नेपाल तक गांजा की तस्करी की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news