कोरिया

दिव्यांगजनों की मदद के लिए आगे आए कलेक्टर
09-May-2022 2:39 PM
दिव्यांगजनों की मदद के लिए आगे आए कलेक्टर

एक हजार से ज्यादा दिव्यांगजनों की उम्मीदेंं की साकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 9 मई।
कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा की पहल से जिले भर में दिव्यांगजनों की विभिन्न परेशानियों को दूर करने के लिए शिविर का आयोजन किया, जिसके माध्यम से दिव्यांगजनों की विभिन्न तरह की समस्याओं को दूर किया गया।
दरअसल जब कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा मनेंद्रगढ़ के नेत्रहीन विद्यालय में भ्रमण पर गये और वहां नेत्रहीन विद्यार्थियों से मिले और उनसे बातचीत की गयी तब दिव्यांगजनो से संबंधित विभिन्न समस्याएं एवं आवश्यकताओं की बातें संज्ञान में आयी। जिसेें गंभीरता से लेते कलेक्टर ने जिले भर में दिव्यांगजनों की सहायता के लिए शिविर शुरू करने के निर्देश दिए। अब कलेक्टर हर सप्ताह खुद मामले का फीडबैक ले रहे हैं।

कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देश पर कोरिया जिले में बीते माह जिले भर में कुल 9 शिविरों का आयोजन कर दिव्यांगजनों की समस्याओं एवं आवश्यकताओं का निराकरण किया गया। कलेक्टर की पहल पर दिव्यांगजनों की विभिन्न समस्याओं व निराकरण के लिए भटकना नहीं पड़ा। शिविर स्थल पर ही उनकी विभिन्न समस्याओं का निदान करने के साथ आवश्यकताओं को पूरा किया गया।

 शिविर में 950 से ज्यादा दिव्यांगजनों की उम्मीदें साकार हुर्इं। इसके बाद कलेक्टर श्री शर्मा ने दिव्यांगजनों के शिविर के बाद स्वयं जिले का भ्रमण कर दिव्यांगजनों को पहुंचायी गयी, सहायता का फॉलोअप लिया गया। बीते माह आयोजित किये गये दिव्यांगजनों के सहायता शिविर जिला प्रशासन की ऐसी संवेदनशील पहल जिसका केंद्र रहा कि जिले के दिव्यांगजनों केा आवश्यक दस्तावेज और सहायक उपकरण उपलब्ध कराना रहा।  

660 के बने दिव्यांगता प्रमाण पत्र व यूडीआईडी
जिला प्रशासन की पहल पर दिव्यांगजनों की सहायता के लिए जिले में कुल 9 दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 950 से अधिक दिव्यांगजनों की उम्मीदे साकार हुई। इसके अलावा आयोजित शिविरों में 660 दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र उन दिव्यांगों का बनाया गया जो 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग थे। आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों को यूडीआईडी भी बनाकर वितरीत की गयी। जिससे कि उन्हें अब विभिन्न तरह की शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।

घर-घर जाकर बांटे प्रमाण पत्र
दिव्यांगजनों के शिविरों में बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों ने अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। जिनमें से कई के आधार कार्ड नहीं बन पाये तो किसी के दिव्यांग प्रमाण प़त्र, कईयों ने सहायक उपकरण के लिए आवेदन किये। कई पेंशन के लिए इस तरह कई तरह की समस्याओं को लेकर दिव्यांगजन शिविरों में पहुंचें, सभी के समस्याओं का निराकरण किया गया। दिव्यांग अंश के पिता अपने दिव्यांग पुत्र के आधार कार्ड बनवाने में हो रही थी मुश्किल की शिकायत की जिस पर तत्काल दस्तावेज शिविर में ही लेकर आधार कार्ड बनवाया गया। इस तरह कई दिव्यांगजनों के विभिन्न तरह के प्रमाण पत्र बनाये गये और घर घर जाकर बनाये गये प्रमाण पत्रों को वितरित किया गया।

177 दिव्यांगजनों को आधार कार्ड बना
दिव्यांगनों के लिए लगायी गयी शिविर में आधार कार्ड के लिए बड़ी संख्या में आवेदन मिले। जिसका निराकरण करते हुए 177 आवेदकों को आधार कार्ड बनाकर उन्हें प्रदान किये। आधार कार्ड बन जाने के बाद प्रशासन की टीम ने घर घर पहुंच कर आधार कार्ड बांटे, जिससे कि अब तक विभिन्न तरह की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित दिव्यांगजन भी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

40 दिव्यांगों को पेंशन सुविधा
आयोजित शिविर में 40 दिव्यांगजनों को पेंशन सुविधा प्रदान की गयी। जानकारी के अनुसार सोनहत जनपद के ग्राम चकडांड निवासी राजेश कुमार ने शिविर में दिव्यांग पेंशन के लिए आवेदन किया था जिसके प्रकरणों का निराकरण करते हुए उसके घर में पेंशन का आदेश पहुंचाया गया।

 इसी तरह शिविर में मिले सभी पेंशन आवेदनों का निराकरण करते हुए पेंशन आदेश जारी किये गये। जिससे कि अब तक पेंशन से वंचित दिव्यांगजनों को पेंशन प्राप्त हो सकेगी।

90 जरूरतमंदों को मिले सहायक उपकरण
दिव्यांगजन सहायता शिविरों में आवश्यक दस्तावेज के आवेदन के साथ सहायक उपकरण भी प्रदान किये गए। जानकारी के अनुसार आयोजित शिविरों में जिले के 90 दिव्यांगजनों को आवश्यक सहायक उपकरण जैसे छड़ी, बैसाखी, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र प्रदान किए गए। जिसके बाद दिव्यांगजनों ने कहा कि अब उन्हे दैनिक जीवन में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news