धमतरी

विश्व रेडक्रॉस दिवस पर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार
09-May-2022 3:10 PM
विश्व रेडक्रॉस दिवस पर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 9 मई।
विश्व रेडक्रॉस दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम हायर सेकेंडरी स्कूल खरतुली में हुआ। विश्व रेड क्रॉस दिवस की इस साल की थीम च्मानव दयालु बनें के साथ मनाया गया।
मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार साहू ने कहा कि रेडक्रॉस का पर्याय सेवा है। बताया कि इसका उद्देश्य घायल सैनिकों और नागरिकों की मदद करना है। बात चाहे कोरोना महामारी की हो या फिर हालिया रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की, रेडक्रॉस ने हमेशा ही मानवता की रक्षा के लिए तत्पर होकर काम किया है।

विशिष्ट अतिथि प्राप्ति वसानी जिला रेडक्रास संरक्षक सदस्य ने कहा कि रेडक्रॉस एक इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन है, जो महामारी, प्राकृतिक आपदा, युद्ध और इमरजेंसी में बिना किसी भेदभाव के लोगों की सहायता करती है।
अध्यक्षता करते हुए डॉ. भूषण लाल चंद्राकर ने कहा कि जो निस्वार्थ भाव से सेवा करेगा, वहीं रेडक्रास से जुड़े होते हैं। इस अवसर पर विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
निर्णायक के रूप में लक्ष्मी नारायण सिन्हा शेष नारायण गजेंद्र महत्वपूर्ण योगदान रहा निबंध प्रतियोगिता में यामिनी साहू प्रथम, ललिता साहू द्वितीय, योगेश्वरी साहू तृतीय, एवं कंचन चूड़ाकरण को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। पेंटिंग में अभिलाषा देवांगन प्रथम, इंद्रमण पटेल द्वितीय ,हेमा तृतीय एवं कंचन पटेल और मीनाक्षी को सांत्वना पुरस्कार मिला।

पोस्टर मेकिंग में ममता साहू प्रथम, रमण सिंह द्वितीय, वीणा साहू तृतीय एवं आलोक साहू मधुकांत देविका को सांत्वना पुरस्कार मिला। स्लोगन प्रतियोगिता में ललिता साहू प्रथम, कंचन चूड़ाकरण द्वितीय, देविका सिन्हा तृतीय एवं पीतेश्वरी साहू धारणी साहू रागिनी गोस्वामी को सांत्वना पुरस्कार मिला। स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में 52 स्वयंसेवकों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। विद्यालय के प्राचार्य टीआर नागवंशी ने आयोजन के लिए सभी स्वयंसेवकों के प्रति खुशी जताई। कार्यक्रम का मंच संचालन आकाश गिरी गोस्वामी ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news