बलौदा बाजार

कई जगह हैण्डपंप बंद, ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल किल्लत शुरू
09-May-2022 3:33 PM
कई जगह हैण्डपंप बंद, ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल किल्लत शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 मई।
ग्रामीण अंचल में रवान, कुकुरदी, भरसेली, भद्रापाली, अंबुजा फाउंडेशन के द्वारा हैण्ड पंप लगा गया है। रवान में हैण्ड पंप कई दिनों से बंद पड़ा है। सीमेंट संयंत्र का खदान नीचे तक खोदाई किया जा रहा है, इसलिए भूजल स्तर काफी नीचे चला गया है। गर्मी बढऩे के साथ भू जल स्तर कम होते जा रहा है। गांव सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए किल्लत शुरू हो गई है।

कई जगहों पर हैण्ड पंप सूख गया है तो कई जगहों पर पानी की जगह हैण्ड पंप हवा उगल रहा है। इसके चलते लोगों को भीषण गर्मी में पानी की मशक्कत गर्मी पड़ रही है। गांव के कई वार्डों के साथ ग्राम पंचायत एवं पीएचई विभाग के सहयोग से करीबन कई हेड पंप लगाए गए हैं। कई ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों से पेयजल की समस्या की लगातार शिकायत मिल रही है।

इन दिनों क्षेत्र पेयजल की समस्या से जूझ रहा है। कई गांव में तो महिलाओं को पानी लाने के लिए दूर मोहल्ले की और जाना पड़ रहा है ग्रामीणों राम भरोस यादव तिहारू ने बताया कि हमारे के आस पास अबुंजा सीमेंट और यूं विस्टा सीमेंट प्लांट का खदान नीचे तक खोदाई किया जा रहा है इसलिए भूजल स्तर काफी नीचे चला गया है। इस कारण पानी की समस्या ग्रामवासी होती जा रही है। समस्या ने विकराल रूप ले लिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news