कोरिया

हफ्ते भर में सी-मार्ट में 13 लाख से ज्यादा की हुई बिक्री
09-May-2022 3:45 PM
हफ्ते भर में सी-मार्ट में 13 लाख से ज्यादा की हुई बिक्री

स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा - कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 9 मई।
हाल ही में कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में शुरू हुए सी मार्ट के उत्पादों की बिक्री से महिलाएं उत्साहित हैं, एक सप्ताह में 13 लाख रू से ज्यादा के उत्पादों की बिक्री हो चुकी है। रविवार को महिलाओं को प्रोत्साहित करने स्वयं कलेक्टर कुलदीप शर्मा सपत्नीक पहुंचेंं, और खरीदारी की।

रविवार को स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और उत्पादकों को बेहतर आय अर्जित करने में मदद करने स्थानीय स्तर पर शुरुआत करने की अपील के साथ कलेक्टर कुलदीप शर्मा रविवार को सपत्नीक सी-मार्ट पहुंचे। सी-मार्ट से उन्होंने घरेलू खरीददारी की। उनके साथ सीईओ जिला पंचायत कुणाल दुदावत भी साथ रहे और खरीददारी की। कलेक्टर ने कहा कि इन स्थानीय उत्पादों की खरीददारी से उत्पादक समूहों को आर्थिक लाभ पहुंचेगा। साथ ही लोगों को भी गुणवत्तापूर्ण सामान मिलेगा। इस दौरान सी-मार्ट संचालक ने बताया कि अब तक 13 लाख 45 हजार रुपये का सामग्री विक्रय किया जा चुका है।

गौरतलब है कि एक ही स्थान सी-मार्ट में समूह की महिलाओं द्वारा बनाए विभिन्न तरह के उत्पाद जनसामान्य के लिए उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद जैविक उत्पादों के अलावा विभिन्न तरह के मसालों तथा खाद्य पदार्थों की वेरायटी यहां उपलब्ध हैं। यहां करमा जैविक जीराफुल चावल, दाल, जैविक कोदो, शहद, अदोरी बड़ी, हल्दी, गरम मसाला, पापड़, अचार, पोहा, पौष्टिक लड्डू, मशरूम के अचार, मशरूम के पापड़, सेनेटरी पैड, डिटर्जेंट पाउडर, मसाला, चावल पापड़, धनिया पाऊडर, मिर्ची पाऊडर, साबून, फिनाईल, बैग उपलब्ध हैं। साथ ही टेराकोटा, मिट्टी और बुनकरों के हस्तनिर्मित उत्पाद उपलब्ध हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा समूह की महिलाओं तथा पारंपरिक कुटीर उद्योग द्वारा निर्मित उत्पादों के समुचित मूल्य के लिए सी-मार्ट की व्यवस्था की गई है। कोरिया जिले में मुख्यालय बैकुंठपुर में सी-मार्ट स्थापित किया गया है। यहां स्थानीय समूह की महिलाओं, एफपीसी संगठनों द्वारा उत्पादित चावल, दाल, दैनिक उपयोग की सामग्री, टेराकोटा के उत्पाद, हल्दी, मिर्च, धनिया, मसाले, पापड़, बड़ी, अचार जैसे स्थानीय उत्पादों की बिक्री हो रही है जिससे उनका आर्थिक सुदृढ़ीकरण होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news