धमतरी

मदर्स डे: जीवन की चुनौतियों का हंसकर सामना करते हुए मिली जीत
09-May-2022 3:53 PM
मदर्स डे:  जीवन की चुनौतियों का हंसकर सामना करते हुए मिली जीत

भाजपा पार्षदों ने माताओं का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 9 मई।
अंतरराष्ट्रीय मदर्स डे पर भाजपा पार्षदों ने शहर के हिंदू, मुस्लिम, सिख व ईसाई समुदाय की एक-एक माताओं का सम्मान किया। इनमें यशोदा सोनकर, सिम्मी खान, ममता खालसा व सरिता असाई सम्मानित हुर्इं। इन्होंने जीवन की प्रत्येक चुनौतियों का हंसकर सामना करते हुए उस पर विजय ही प्राप्त नहीं की, बल्कि अपने बच्चों के साथ साथ दूसरों को भी मां का प्यार दुलार तथा ममता के आंचल की छांव प्रदान करते हुए सार्थक एवं सकारात्मक जीवन जीने के लिए भरपूर सहयोग दिया। इनके उक्त कार्यों को नमन करते हुए नगर निगम के भारतीय जनता पार्टी पार्षदों द्वारा नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा की अगुवाई में शॉल, श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान कर आभार प्रकट किया गया।

यशोदा सोनकर- उच्च शिक्षित तथा जन्म से दिव्यांग यशोदा सोनकर ने अपने दृढ़ इच्छा शक्ति तथा मजबूत आत्म बल के दम पर बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए मात दी है। वर्तमान में वे मां विंध्यवासिनी स्कूल कर्मा चौक गोकुलपुर में का संचालन 22 वर्षों से करते हुए अनेक भूमिकाओं में स्वयं अविवाहित रहकर बच्चों को एक मां के रूप में एक शिक्षक के रूप में तथा एक पालक के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करती है तथा वे यह कहती है कि जीवन के शेष समय मे अब यह बच्चे ही उनका परिवार है।

सिम्मी खान ने हेयर ट्रीटमेंट को अपना कैरियर बनाते हुए 16 साल पूर्व अंबेडकर वार्ड गौरव पथ में एक छोटा सा ब्यूटी सैलून से अपने संघर्षपूर्ण जीवन की शुरुआत की थी। आज लब्ध प्रतिष्ठित संस्थान का रूप ले लिया है। दांपत्य जीवन के प्रारंभिक दौर में जीवनसाथी से अनबन हो जाने से अपने तीन बच्चों की परवरिश को सफलतापूर्वक करते हुए राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर अनेक पुरस्कार प्राप्त कर समाज का ध्यान अपनी ओर खींचा। वर्तमान में हेयर स्ट्रेस का देश के टॉप मोस्ट ट्रेनर निशा लंबा से तथा मेकअप का कोर्स दिल्ली में ट्रेनिंग प्राप्त कर धमतरी शहर में उक्त क्षेत्र की सेवा देने वाली प्रथम महिला बन गई है। साथ ही उनके इस कार्य से राज्य स्तर में भी उन्हें पहचान मिली है। ज्ञात रहे कि वह स्वयं एक मां का धर्म निभाते हुए अपने मां के प्रति भी एक संतान के रूप मे पवित्र रिश्ता के निर्वहन में अनूठी मिसाल पेश की है।
ममता खालसा-बहुमुखी प्रतिभा के व्यक्तित्व के रूप में क्षेत्र में एक पहचान बना चुकी शिक्षाकर्मी संघ के जिले से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर तय करते हुए अपने नेतृत्व का लोहा प्रत्येक स्तरों पर सिद्ध कर चुकी हैं। सिख समाज की ममता खालसा एक मां के रूप में परिवार को अपनी ऐसी शीतलता दी है जो अन्य परिवारों में खुशी भी देने का माध्यम बनती है शिक्षा कर्मी वर्ग 3 मे कार्य करने साथ-साथ धर्म में भी उनकी काफी रूचि ने सिख धर्म की गौरव गाथा को सकीर्तन ,भजन के माध्यम से पिरोने के लिए राज्य स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त की है और यही कारण है कि उनकी प्रत्येक बात तथा कार्य प्रमाणिकता के धरातल की कसौटी पर खरा उतरते हुए समाज के लिए अनुकरणीय हो गई है वे अपने दोनों बच्चों को संस्कारित शिक्षा देने के साथ-साथ शिक्षा कर्मी वर्ग 3 में अपनी सेवा देते हुए अनेक बच्चों को हर प्रकार की मदद देकर उनके जीवन को भी संवारने का माध्यम बनकर मातृ धर्म का सर्वोत्तम उदाहरण समाज के सामने उन्होंने प्रस्तुत किया है।

सरिता असाई- मात्र 9 साल तक दांपत्य जीवन में रहने व पति के निधन के बाद अपने 2 बच्चों के साथ जीवन के हर कठिन परिस्थितियों तथा अनेक चुनौतियां का सामना करने के लिए लाकर खड़ा कर दिया। सभी मुश्किलों का चट्टान की तरह सामना करते हुए उस पर विजय प्राप्त कर क्रिश्चियन अस्पताल धमतरी में नौकरी करते हुए अनेक कठिनाइयों को स्वीकारते हुए जीवन के संघर्ष में तप कर अपने दोनों बच्चों को सिविल इंजीनियर के पद तक पहुंचाया। नौकरी से त्यागपत्र देकर रिसाई पारा पश्चिम वार्ड से पार्षद बन कर जनसेवा को आत्मसात करते हुए एक नई पहचान बनाई।

उनके प्रत्येक कार्यों में जनता के प्रति संघर्ष तथा एक संवेदनशीलता स्पष्ट दृष्टिगोचर होती है जिनके कारण शहर में आपसी प्रेम, एकता एवं सौहार्द्रता की छवि उनके कार्यों से निर्मित होकर समाज के लिए प्रेरणादायक हो जाती है। ऐसे माताओं को सम्मान करते हुए निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने बताया कि धरती पर ईश्वर की सबसे महान पवित्र कृति मां है। वरिष्ठ पार्षद धनीराम सोनकर ने मां शब्द की विशालता को संपूर्ण जगत के सामान कहा तथा दीपक गजेंद्र ने दुनिया के सभी रिश्तों में सर्वाधिक सत्य सास्वत तथा प्रमाणित मां और पुत्र के रिश्ते को निरूपित किया।
वही सभी पार्षदों की ओर से पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा समाज के सारे लोगों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस सम्मान के अवसर पर । बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम  प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे विजय मोटवानी अज्जू   देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा, ,रितेश नेताम मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news