बिलासपुर

मोदी सरकार ने किचन ही नहीं लोगों की जिंदगी को आग के हवाले कर दिया, रसोई गैस की मूल्य वृद्धि तत्काल वापस ली जाए-शैलेष पांडेय
09-May-2022 6:07 PM
मोदी सरकार ने किचन ही नहीं लोगों की जिंदगी को आग के हवाले कर दिया, रसोई गैस की मूल्य वृद्धि तत्काल वापस ली जाए-शैलेष पांडेय

बिलासपुर, 9 मई। विधायक शैलेष पांडेय ने घरेलू एलपीजी सिलेन्डर में की गई मूल्य वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की है।

पांडेय ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय आम लोगों को महंगाई से राहत देने के उपाय किए थे लेकिन मोदी सरकार आम लोगों को जानबूझकर संकट में डाल रही है। कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान, रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 414 रुपए थी और सब्सिडी भी दी जा रही थी। आज एक सिलेंडर की कीमत एक हजार से ऊपर चली गई है और इस पर दी जाने वाली सब्सिडी की राशि ‘शून्य'  कर दी गई है। इसका परिणाम है कि लाखों भारतीय परिवार आज अत्याधिक महंगाई, बेरोजगारी से जुझ रहा है। मोदी सरकार की लूट नीति ने आम आदमी के रसोई का बजट पूरी तरह बिगाड़ कर रख दिया है। महंगाई से त्रस्त जनता नरेन्द्र मोदी के पुराने जुमलों को याद कर रही है। केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सबके किचन में हीं क्यों, जिन्दगी में ही आग लगा दी है। एक तो नौकरी नहीं, व्यापार चौपट, आमजन जीविका के लिए संघर्षरत है। उपर से दाल, सब्जी, खाने के तेल से लेकर रसोई गैस तक इतना महंगा किया गया है कि आम आदमी त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है। पेट्रोलियम के प्रोडक्ट भी आसमान छू रहे हैं। इसलिए माल ढुलाई कई गुना मंहगा हो चुका है, जिस कारण तमाम चीजों के दाम बढ़ गए हैं।

देश के लाखों लोगों की मेहनत और पसीने से तैयार की गई सरकारी कंपनियों को केंद्र सरकार कोड़ियों के दाम बेच रही हैं। केन्द्र सरकार का एक ही मूलमंत्र है मंहगाई बढ़ाते जाओ। केन्द्र सरकार से हमारी मांग है कि आम आदमी के तकलीफों को देखते हुए घरेलू एलपीजी सिलेन्डर में की गई वृद्धि को तत्काल वापस लिया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news