बलरामपुर

2 कोयला तस्कर गिरफ्तार
09-May-2022 8:56 PM
2 कोयला तस्कर गिरफ्तार

वेब पोर्टल की आड़ में कर रहा था अवैध कोयला का कारोबार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 9 मई।
पुलिस ने कोयले की तस्करी के मामले में दो आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि 7 मई को पुलिस टीम पेट्रोलिंग गश्त पर निकली थी, तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नरसिंहपुर की ओर से एक पिकअप में अवैध कोयला लोड कर परिवहन करने वाले हैं। सूचना पर पुलिस ने परसागुड़ी में रात 12 से 1 बजे के मध्य एक पिकअप वाहन नरसिंहपुर की ओर से आती दिखी, जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। किन्तु पिकअप चालक पुलिस वालों को चकमा देकर लापरवाही से पिकअप को लेकर भाग निकला।

पुलिस द्वारा उक्त पिकअप का पीछा किया, परन्तु पिकअप चालक काफी तेजी से पिकअप लेकर भाग रहा था और पुलिस के वाहन को भी ठोकर मारने का प्रयास किया। जिसके बाद राजपुर पुलिस बरियों चौकी पुलिस की मदद से घेराबंदी कर  पिकअप को ग्राम चरगढ़ के पास आई.टी.आई. भवन के पास पकड़ा। बिना नम्बर पिकअप में 2 लोग बैठे थे। उनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम सचिन यादव (22 वर्ष) कुदर, थाना धौरपुर एवं विकास यादव (24) नरसिंहपुर (यादवपारा) थाना राजपुर का होना बताये।

दोनों से जब पिकअप वाहन में लोड लगभग 2 टन कोयला के संबंध में दस्तावेजों की मांग की गई तो कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर सके। चोरी का कोयला होने के अंदेशे पर आरोपियों को कोयला लोड पिकअप सहित थाना लाया गया।

मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए उनके मार्गदर्शन में आरोपियों के खिलाफ धारा 41 (1-4) / 379 तहत् कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया।

कोयले के तस्करी में संलिप्त एक आरोपी विकास यादव राजपुर विकासखंड में विकास पथ नाम से वेबपोर्टल समाचार संस्थान की शुरुआत 4 मई को की थी। संस्थान के प्रमुख विकास यादव पत्रकारिता की आड़ में अवैध तरीके से पैसा कमाने के उद्देश्य से पेशे का गलत उपयोग कर रहा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news