कोण्डागांव

10 से 17 तक नगर पालिका द्वारा समाधान शिविरों का आयोजन
09-May-2022 9:54 PM
10 से 17 तक नगर पालिका द्वारा समाधान शिविरों का आयोजन

कोण्डागांव, 9 मई। छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं व नगरपालिका द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के संबंध में आ रही समस्याओं के निदान और उनके निराकरण हेतु 10 मई से 17 मई तक प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

जिसके लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोण्डागांव द्वारा समय सारणी जारी की गई है। जिसके अनुसार 10 मई को शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड हेतु कोपाबेड़ा नारियल विकास बोर्ड के सामने, 11 मई को बंधापारा वार्ड 13 हेतु बंधापारा आंगनबाड़ी भवन पार्षद निवास के समीप, 12 मई को बंधापारा वार्ड 13 हेतु जामपदर दुर्गाचौंक, 13 मई को भेलवापदर 12 हेतु जयदेव बघेल के निवास के समीप, 14 मई को श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड 3 व जामकोट पारा वार्ड 5 हेतु प्राथमिक शाला डोंगरीपारा परिसरए 15 मई को सरगीपाल पारा विवेकानंद वार्ड हेतु प्राथमिक शाला सरगीपाल पारा परिसरए 16 मई को महात्मा गांधी वार्ड और सुभाष चन्द्र बोस वार्ड हेतु गांधी वार्ड हाईस्कूल प्रांगण, 17 मई को डीएनके वार्ड व पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड हेतु नगरपालिका कार्यालय परिसर में समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों हेतु तहसीलदार कोण्डागांव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिनके समन्वयन में राजस्व, नगरपालिका, खाद्य विभाग, विद्युत विभाग, पीएचई विभाग और वन विभाग के अधिकारी शिविरों में उपस्थित रहेंगे व तुरंत समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news