कोण्डागांव

जिले में हुई बस्तर फाईटर भर्ती शुरू
09-May-2022 9:59 PM
जिले में हुई बस्तर फाईटर भर्ती शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 मई।
छकोण्डगांव के लिए स्वीकृत बस्तर फाईटर आरक्षक के 300 पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में 9 मई को पुलिस लाईन चिकलपुट्टी में प्रारंभ की गई।

 इस दौरान जिले के लिए बस्तर फाइटर के कुल स्वीकृत 300 पद हैं, जिसमें सभी पद जिले के मूल निवासियों के लिए ही है। जिससे इतनी बड़ी संख्या में जिले के लिए रोजगार का अवसर मिलने से क्षेत्र के युवक-युवतियों में अत्यंत उत्साह का माहौल है। भर्ती प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने हेतु गर्मी के मौसम को देखते हुए अभ्यर्थियों के लिए बड़ी संख्या में टेंट लगाए गए हैं और पीने की पानी व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। पुलिस की जिले के अभ्यर्थियों से अपील है कि, जिसने भी बस्तर फाइटर में भर्ती हेतु आवेदन किए है। वह अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के अनुसार निर्धारित दिनांक को पुलिस लाइन चिकल पुट्टी कोण्डगांव में उपस्थित होवे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news