कोण्डागांव

वार्डों में जन समस्या निवारण शिविर, हो रहा त्वरित निराकरण
09-May-2022 10:10 PM
वार्डों में जन समस्या निवारण शिविर, हो रहा त्वरित निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 9 मई।
कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के आदेशानुसार केशकाल नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में इन दिनों जन चौपाल लगाकर वार्डवासियों की समस्याएं सुनी जा रही हैं। इसी क्रम में सोमवार को नगर के डीहीपारा स्थित शीतला मंदिर प्रांगण में जनचौपाल लगाया गया।
 
इस दौरान आसपास के वार्डवासियों ने यहां आकर अपनी वार्ड की समस्याओं के संबंध में लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत करवाया, जिसमें मुख्य रूप से राशन कार्ड में नाम जोडऩे, पेंशन, गरीब रेखा प्रमाण पत्र, आवास योजना हेतु आवेदन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र समेत अनेक प्रकार के 20 आवेदन दिए गए। जिसमें से 14 आवेदनों का त्वरित निराकरण भी किया गया है, वहीं शेष आवेदनों के निराकरण हेतु अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

इस संबंध में नगर पंचायत केशकाल के अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने बताया कि हम समय समय पर वार्डों में जनसमस्या निवारण शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हैं। इसी तारतम्य में कलेक्टर महोदय के विशेष निर्देशन पर सोमवार से नगर पंचायत की टीम ने पुन: वार्डों में जनचौपाल लगाया है, जो कि दिनों तक जारी रहेगा।

हमारा प्रयास है कि इस जनचौपाल के माध्यम से हम वार्डवासियों से मुखातिब होकर उनकी सभी मांगों और समस्याओं का त्वरित निराकरण करे। साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। इसके लिए नगर पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि एवं स्टाफ पूरी ततपरता से काम कर रहे हैं।

इस दौरान नगर पंचायत उपाध्यक्ष बिहारीलाल शोरी, पार्षद भूपेश सिन्हा, सुनीता ध्रुव, सीएमओ नमेश कावड़े समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news