गरियाबंद

बसों में सवारी को लेकर होती है लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, सवारी होते हैं परेशान
10-May-2022 2:42 PM
बसों में सवारी को लेकर होती है लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, सवारी होते हैं परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 मई।
नवापारा बस स्टैंड पर आए दिन बसों के टाइमिंग और सवारी उठाने के नाम पर रोज लड़ाई-झगड़ा, मारपीट आम हो गई है। छोटी-छोटी बातों को लेकर बस के कंडक्टर-ड्राइवर एक दूसरे पर देखते ही देखते पील पड़ते है। लड़ाई के समय अपशब्दों का प्रयोग भी करते हैं जिससे इन मिनी बसों में सफर कर रहीं महिलाओ-लड़कियों को शर्मसार होना पड़ता है।

ये घटनाएं कोई एक दिन की बात नहीं है प्रतिदिन सुबह 7 से लेकर 9.30 बजे तक कोई न कोई मिनी बस के स्टैंड पर लगने पर बदस्तूर चलता रहता है। इनके मालिक 10 बजे के आसपास पहुंचते हैं तब तक मामला कुछ हद तक साफ हो जाता है। रविवार सुबह 7.20 बजे किसी कारण से यहां दो लोगों के बीच देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। आसपास खड़े लोगों ने दौडक़र इन दोनों लड़ाकुओं को अलग किया तब कहीं मामला शांत हुआ। कुछ दिन पहले ऐसी ही एक घटना और हुई थी तब मामला थाने तक पहुंचा था। उस घटना में एफआईआर भी हुई है।

मिनी बस में सफर करने वाले यात्रियों का कहना है कि लड़ाई-झगड़ा हो कोई दिक्कत नहीं मगर अपशब्दों का खुलकर प्रयोग करते हैं, इस पर रोक लगना चाहिए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अगर इसी तरह की स्थिति बनी रही तो किसी भी दिन बड़ी घटना हो सकती है। कभी-कभी तो डंडे और राड भी निकल आते हैं। बता दें कि भारी भरकम राशि लगाकर इनके मालिक वैसे ही परेशान रहते हैं ऊपर से आए दिन इस तरह से बखेड़े खड़े होने से इनकी परेशानियां और भी ज्यादा बढ़ जाती है। सबसे ज्यादा दिक्कत उन नागरिकों को होती है जो अपने साथ महिलाओं और लड़कियों को लेकर यात्रा करते हैं। ऐसे में किसी भी दिन गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ जनरोष भडक़ सकता है।

महानगरीय बस सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष रमेश तिवारी का कहना है कि कोई भी बस मालिक सवारी और टाइमिंग को लेकर लड़ाई झगड़ा करने नही कहता, शांति से काम करने कहा जाता है। यदि ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जो लड़ाई-झगड़ा करने पर आमादा रहते हैं।

बस स्टैंड पर पेट्रोलिंग बढ़ाएंगे - टीआई
मामले में बोधन साहू टीआई थाना गोबरा नवापारा का कहना है कि बस स्टैंड पर यदि ऐसी हरकत हो रही है तो किसी भी गुंडे को बख्शा नहीं जाएगा। शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गुंडागर्दी करने की छूट किसी को भी नहीं दी जाएगी। आज से पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी ऐसे तत्वों पर निगाह रखेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news