रायगढ़

गिरिविलास पैलेस झंडा चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार
10-May-2022 2:56 PM
गिरिविलास पैलेस झंडा चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार

सनकी युवक ने दिया था घटना को अंजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ, 10 मई। 
सारंगढ़ गिरिविलास पैलेस राजमहल में अज्ञात व्यक्ति ने परंपरागत ध्वज को उतार कर भगवा ध्वज लगाया दिया था। महल के राजा स्व. नरेश सिंह संयुक्त मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उनकी बहन पुष्पादेवी रायगढ़ लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुकी है। राजमहल परिवार का कांग्रेस पार्टी से पुराना नाता हैं। राजमहल परिवार ने इसकी शिकायत सारंगढ़ थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में ले लिया।

7 मई की रात्रि करीब 9:45 बजे सारंगढ़ गिरीविलास पैलेस में लगे सारंगढ़ स्टेट के झंडे को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकालकर उसमें अन्य झंडा लगाए जाने की शिकायत पैलेस के परिवेश मिश्रा द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी  अभिषेक मीना द्वारा सारंगढ़ पुलिस को तत्काल वैधानिक कार्यवाही कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिए एवं सभी गतिविधियों एवं पुलिस की कार्रवाई से अवगत कराते रहने का निर्देश दिया गया। वहीं ओएसडी (पुलिस) राजेश कुकरेजा द्वारा एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात कुमार पटेल एवं थाना प्रभारी सारंगढ़ विवेक पाटले को अज्ञात आरोपी की पतासाजी व कार्रवाई के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। मामले की तफ्तीश के लिए तत्काल सारंगढ़ पुलिस द्वारा स्निफर डॉग बुलाकर डॉग को ट्रेस कराया गया तथा सारंगढ़ एवं आसपास क्षेत्र में सक्रिय पुलिस के सहयोगियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही थी तथा संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ शुरू कर उनसे पूछताछ किया गया। इस पर कोई विशेष जानकारी पुलिस के हाथ नहीं आया। एक ओर पुलिस अपने सूचना तंत्र के जरिए मामले से जुड़े आरोपी की जानकारी जुटाई जा रही थी।

तभी थाना प्रभारी सारंगढ़ टीआई विवेक पाटले को उनके सूत्रों से मोनू माली निवासी सारंगढ़ द्वारा झंडा को 7 मई की रात्रि निकालने की जानकारी मिली जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मोनू माली को बरमकेला से हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिये गए आरोपी के संबंध में पुलिस टीम द्वारा जानकारी लेने पर आरोपी मोनू माली को जानने वालों ने बताया कि मोनू माली कुछ दिनों से जादू-टोना जैसी बातें कर रहा है, हर समय नशे में रहता है। उसके घरवाले बताएं कि कुछ समय से मोनू माली की मानसिक स्थिाति ठीक नहीं है। स्वयं आरोपी मोनू माली ने बताया कि वह पूर्व में भी महल आना-जाना करता रहा है कई बार छत पर चढ़ा भी है। वह किसी पार्टी व समूह से जुड़ा नहीं है। घरवाले उसे ईलाज के लिए बरमकेला और वहां से ओडिशा ले जाने वाले थे। साथ ही घटना कार्य के संबंध में आरोपी मोनू माली ने बताया कि 07 मई को वह अकेले महल के अंदर जाकर बिना सोचे समझे नायलोंन रस्सी के सहारे झंडे को निकालकर उसकी जगह मंदिर से चोरी किया हुआ एक अन्य झंडा बड़ी आसानी से लगा दिया और वापस महल के सीढी से उतरकर निकला, इस दौरान उसे राजपरिवार की युवती देखी और पूछताछ की जिसे वह अपना नाम भी बताया उसके बाद पकड़े जाने के डर से झंडे को जला दिया। पुलिस ने आरोपी मोनू माली पिता विजय माली 22 वर्ष निवासी फूलझरियापारा सारंगढ़ थाना सारंगढ़ के मेमोरेंडम में झंडा का जला हुआ हिस्सा व नायलोंन रस्सी जला टुकड़ा बरामद किया गया है। घटना के संबंध में 08 मई को गिरीविलाश पैलेस के नाजिर भगत कटकवार द्वारा ध्वज चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराया गया है, जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध  धारा 457, 380 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामले में आरोपी मोनू माली को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news