गरियाबंद

जनचौपाल में मिले 50 आवेदन
10-May-2022 3:07 PM
जनचौपाल में मिले 50 आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 10 मई।
जिला मुख्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह सोमवार को आयोजित जन चौपाल में कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री जे.आर चौरसिया ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर आवेदकों को उनकी समस्या के निराकरण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। जनचौपाल में 50 नागरिकों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये।

जनचौपाल में ग्राम लोहझर की श्याम कुमारी ने बिजली बिल की राशि अधिक आने, ग्राम पोटिया के धनसूराम भुंजिया ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में भृत्य पद पर नियुक्ति करने, ग्राम भैसतरा के जुगराम साहू ने धान खरही में आग लग जाने से क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि दिलाने, ग्रो कोसमबुड़ा के लिलेश्वर ने मोटराईज्ड ट्रायसाकिल दिलाने, ग्राम केड़ीआमा के शत्रुघन लाल भुंजिया ने सोलर पैनल व बोर मशीन लगाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। इसी प्रकार ग्राम दर्रीपारा के भूपेन्द्र कुमार ध्रुव ने वन अधिकार काबिज का पट्टा दिलाने और सुनीता नेताम ने रकबा त्रुटि सुधार कराने, ग्राम पोंड के घनश्याम ने असमय वर्षा से चना एवं धनिया व सरसो फसल की क्षतिपूर्ति राशि की मांग, ग्राम जरगांव के गैंदलाल ने सुरक्षा श्रमिक का मजदूरी भुगतान दिलाने और दिव्यांग रूपेश विश्वकर्मा ने व्यवसाय हेतु बैंक लोन दिलाने के संबंध में अपने आवेदन प्रस्तुत किये। संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर निराकरण के लिए निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news