बेमेतरा

अल्का को पीएचडी की मानद उपाधि
10-May-2022 3:35 PM
अल्का को पीएचडी की मानद उपाधि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 मई।
शिक्षाविद अलका तिवारी को पीएचडी की दयोफनी यूनिवर्सिटी इंडिया हैबिटेट सेंटर दिल्ली में आयोजित वल्र्ड रिसर्च समिट 2022 में पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।
अलका तिवारी विज्ञान में स्नातक , स्नातकोत्तर (एमएड) एवं मास्टर इन फिलॉसफी (एमफिल) में उपाधि प्राप्त है। जिले में बीते 18 वर्षों से लगातार शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए वल्र्ड रिसर्चर समिट में  पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।

रविवार को दिल्ली के लोधी गार्डन स्थित हैबिटेट सेंटर सभागार में थियोफऩी विश्वविद्यालय नई दिल्ली के दीक्षांत समारोह के अतिथि डॉ. इंद्रजीत एम एस एम ई सी एल एल भारत शासन , जनरल डॉ. विक्रम देव डोंगरा (आयरन मैन), लता सुरेश सहकारिता विभाग भारत शासन , डॉ. बबीता कटारिया संचालक जामिया विश्वविद्यालय , डॉ. अजय कुलपति मेरठ विश्वविद्यालय और भारत देश के 100 से अधिक शिक्षाविद उपस्थित थे।
ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल के संस्थापक व संचालक है , एवं पिछले 18 वर्षों से लगातार ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में पूर्णकालिक प्राचार्य के रूप में शिक्षा एवं प्रबंधन संचालित कर रही है। अलका तिवारी को सम्मानित होने पर जिले के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन एवं नगरवासियों ने हर्ष जताया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news