कोरिया

मनेन्द्रगढ़ कप क्रिकेट, सरदार पटेल वार्ड चैंपियन
10-May-2022 3:47 PM
मनेन्द्रगढ़ कप क्रिकेट, सरदार पटेल वार्ड चैंपियन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 मई।
मनेन्द्रगढ़ कप क्रिकेट टूर्नामेेंट का फाइनल मैच रविवार को शहर के मिनी स्टेडियम में रंगारंग समारोह के बीच खेला गया। रोमांचक मैच में सरदार पटेल वार्ड क्र. 1 की टीम ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्र. 20 की टीम को हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर कर ली। तेरह दिनों तक चले क्रिकेट के इस महाकुंभ में वार्ड 1 के विजेता बनने पर समर्थक जश्न में डूब गए।

फाइनल मैच का लुत्फ उठाने के लिए मिनी स्टेडियम में खेलप्रेमियों का सैलाब उमड़ पड़ा। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में वार्ड क्र. 1 की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 12 ओवर के मैच में वार्ड क्र. 1 की टीम ने 5 विकेट खोकर कुल 144 रन बनाए। वार्ड क्र. 1 के बल्लेबाज हसनैन ने 21 गेंद खेलकर 7 छक्कों व 2 चौकों की मदद से सर्वाधिक 58 रन बनाए। वहीं संदीप ने 31 गेंद खेलकर 4 छक्कों व 3 चौकों की मदद से 49 रन बनाकर नॉट आउट रहे। वहीं वार्ड क्र. 20 के गेंदबाज पारस ने 2 व अभिषेक ने 1 विकेट हासिल किए।

145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड क्र. 20 की टीम की शुरूआत काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाज वासिम 2 रन बनाकर आउट हो गए वहीं अभिषेक खाता भी नहीं खोल सके और रन आउट हो गए। वार्ड क्र. 20 के एकमात्र बल्लेबाज विकास ने 31 गेंद खेलकर 9 छक्कों व 3 चौकों की मदद से 71 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। वार्ड क्र. 20 की टीम 7 विकेट खोकर कुल 122 रन ही बना सकी। इस प्रकार वार्ड क्र. 1 की टीम ने 22 रनों से फाइनल मैच जीतकर मनेंद्रगढ़ कप-2022 को अपने नाम कर लिया।

फाइनल मैच के अम्पायर नरेंद्र जीत सिंह रैना (बंटी) और अजय सिंह रहे। मैच की स्कोरिंग शुभम सिंह ने की। उपस्थित अतिथियों द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी, नगद राशि और व्यक्तिगत् पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, वहीं मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वार्ड क्र. 1 के बल्लेबाज हसनैन को और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार वार्ड क्र. 1 के खिलाड़ी पवन महंत को दिया गया। वहीं बेस्ट बॉलर सोहेल, बेस्ट बैट्समैन संदीप व बेस्ट फिल्डर अंशु विश्वकर्मा को भी पुरस्कृत किया गया।
समापन समारोह के अतिथि नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, जिला पंचायत सदस्य ऊषा सिंह करयाम, नपा उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी, लखन लाल श्रीवास्तव, संजय सिंह सेंगर, सरदार गुरमीत सिंह (रिंकू), बलवीर कौर, ज्योति मजूमदार, उर्मिला जायसवाल, रूकमणी खोब्रागढ़े, प्रतिमा यादव, श्यामबिहारी रैकवार, धीरेंद्र विश्वकर्मा, संतोष मांझी आदि मंचासीन रहे।

नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने कहा कि प्रेसीडेण्ट क्लब मनेन्द्रगढ़ द्वारा खेल प्रतिभाओं को उभारने एवं स्वस्थ्य मनोरंजन के उद्देश्य से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता ने एक इतिहास का सृजन किया है।
नपाध्यक्ष ने जनभावनाओं के अनुरूप मनेन्द्रगढ़ में खेल प्रतिभाओं को उभारने हर सुविधाएं मुहैया कराए जाने आश्वस्त किया। जिला पंचायत सदस्य ऊषा करयाम ने क्लब की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभावान खिलाडिय़ों को मंच उपलब्ध कराना सराहनीय कार्य है। उन्होंने नपा क्षेत्रान्तर्गत सभी टीमों को अपनी शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के दौरान शानदार आयोजन के लिए मनेंद्रगढ़ प्रेस क्लब द्वारा मनेंद्रगढ़ प्रेसीडेंट क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता आशीष सिंह को शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के संचालक एवं प्रेसीडेण्ट क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता आशीष सिंह ने टूर्नामेण्ट में सहयोग प्रदान करने वाले सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष के टूर्नामेण्ट में सभी 22 वार्ड के खिलाडिय़ों ने जिस खेल भावना का परिचय दिया है वह अपने आप में एक मिसाल है।

उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेण्ट आने वाले वर्षों में जनसहयोग से और भी भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा, जिसमें शामिल खिलाड़ी प्रदेश और देश स्तर पर शहर का नाम रोशन करेंगे।
समापन समारोह को सफल बनाने में प्रेसीडेण्ट क्लब के केशव राज, सुरजीत सिंह रैना, राजू यादव, रंजीत सिंह,  हरीश गुप्ता, अमित चावड़ा, नरेन्द्र सिंह रैना (बण्टी), सहित अन्य सदस्यों, नगर पालिका के समस्त पार्षदों एवं प्रायोजकों का सहयोग सराहनीय रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news