बिलासपुर

पुलिस ने सादे कपड़े में लगाई गस्त, 13 बड़ी चोरियों का आरोपी गिरफ्तार
10-May-2022 3:56 PM
पुलिस ने सादे कपड़े में लगाई गस्त, 13 बड़ी चोरियों का आरोपी गिरफ्तार

25 लाख रुपए नगद व 40 तोला सोना बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 10 मई।
पुलिस ने एक चोरी के एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो सूने घरों का गैस कटर से तोडक़र कीमती आभूषण पार कर लेता था। उसकी पत्नी और चोरी के जेवर खरीदने वाले सोनार तथा गलाने वाले को भी गिरफ्तार किया गया है।
चोरी की कई वारदातों का पता नहीं चलने के कारण पुलिस ने इन दिनों सिविल ड्रेस में छोटी-छोटी टुकड़ी में रात को गश्त करने और छिपकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की है। 8 मई को सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल एरिया में गश्त के दौरान आधी रात को पैदल जा रहे एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने पकड़ा। उसके हाथ में एक रॉड था और एक पर्स लटका हुआ था। सिरगिट्टी थाने में लाकर उससे पूछताछ हुई तो पता चला वह योगेश यादव उर्फ योगेश मसीह  (46 साल) है जिसकी पहले से ही पुलिस तलाश कर रही थी।

आरोपी मध्य प्रदेश के कटनी जिले के करेली गांव का रहने वाला है, जो बीते कई साल से परसदा, चकरभाटा के आवास पारा में रहता है। लंबी पूछताछ के बाद उसने सन 2018 से लेकर अब तक 13 चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया। चोरी करने के लिए वह सूने घरों में नजर रखता था। दरवाजे का ताला तोडऩे के लिए वह अपने साथ मिनी गैस सिलेंडर भी लेकर चलता था।आरोपी ने बताया कि उसने ज्यादातर घरों से सोने चांदी के आभूषण ही चुराए हैं। चोरी के बाद कुछ गहने वह अपने पास रख लेता था और बाकी अपनी पत्नी जैस्मिन को देता था, जो ये गहने तिलकनगर के सोनार भागीरथी सोनी के पास ले जाकर बेच देता था। भागीरथी इस सोने को गोंडपारा में सोना चांदी गलाने का काम करने वाले शेख आलम को दे देता था।
आरोपियों से 25 लाख रुपए नगद, 40 तोला सोना और 2 किलो चांदी बरामद की गई है। सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news