धमतरी

एसपी जनदर्शन: नौकरी लगाने, आरक्षक भर्ती के नाम पर ठगी, 12 आवेदन मिले
10-May-2022 3:57 PM
एसपी जनदर्शन: नौकरी लगाने, आरक्षक भर्ती के नाम पर ठगी, 12 आवेदन मिले

धमतरी, 10 मई।  एसपी प्रशांत ठाकुर ने सोमवार को जनदर्शन लिया। उन्हें 12 आवेदन मिले। इनमें आरक्षक भर्ती, नौकरी लगाने के नाम पर ठगी सहित अन्य आवेदन शामिल हंै। एसपी ने सभी आवेदनों पर गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित टीआई व एसडीओपी को दिया। मामले पर तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं।

एसपी प्रशांत ठाकुर को जनदर्शन में मिले 12 आवेदन में नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लेकर धोखाधड़ी, अनावेदक द्वारा आरक्षक भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी, घर में आकर धमकी देने कि शिकायत, अपशब्द कहकर मारने की धमकी, घर के सामने असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, मकान से बेदखल करने की शिकायत, परिवार को जान से मारने कि धमकी जैसे आवेदन मिले। सभी 12 आवेदन को गंभीरता से लिया। संबंधित थाना प्रभारियों को तुरंत फोन किया। जनदर्शन में उपस्थित डीएसपी, एसडीओपी, टीआई को आवेदनों पर गंभीरता से जांच कर एक्शन लेने निर्देश दिया है। चेताया है कि आवेदनों का निराकरण करें।

अफसरों को कार्रवाई भी चेतावनी दी गई।
इस दौरान जीसी पति, डीएसपी बालक विरुद्ध अन्वेषण शाखा भावेश साव, प्रभारी शिकायत शाखा सत्यकला रामटेके, टीआई उमेंद्र टंडन सहित अन्य अफसर उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news