कोण्डागांव

नगर पालिका का समाधान शिविर, पहले दिन सीएमओ गायब
10-May-2022 8:53 PM
नगर पालिका का समाधान शिविर, पहले दिन सीएमओ गायब

कोण्डागांव, 10 मई। छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं व नगरपालिका द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के संबंध में आ रही समस्याओं के निदान और उनके निराकरण हेतु 10 से 17 मई तक प्रात: 10 से 2 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। जिसके लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोण्डागांव द्वारा समय सारणी जारी की गई है।

 10 मई को शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड हेतु कोपाबेड़ा नारियल विकास बोर्ड के सामने, नगर पालिका द्वारा समाधान शिविर का एक दिवसीय कैंप आयोजित की गई। शिविर स्थल पर एक बजे तक मुख्य नगर पालिका अधिकारी विजय पाण्डे अनुपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ शासन की जन कल्याणकारी योजना संचालित कैम्प में वार्ड के नागरिकों का समस्या सुनने वाले कोई जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित नहीं रहा।

कैम्प स्थल पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष झुमुक लाल दिवान, ग्रामीण अध्यक्ष बुधराम नेताम, पूर्व पार्षद गुनवती नायक,  कांगेस प्रवक्ता डॉ. शिल्पा देवांगन, व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसी तरह स्थानीय भाजपा के स्थानीय पार्षद जसकेतु उसेण्डी मुकरी ने प्रेस को बताया कि नगरपालिका 2019 के चुनाव में 22 वार्डंो के झुग्गी झोपड़ीवासियों की काबिज जमीन का पटवारी, आरआई, तहसीलदार द्वारा नाप-जोक कर निरीक्षण किए।
 
तत्पश्चात नगर पालिका के कर्मियों द्वारा काबिज भूमि की शासकीय दर पर जो कीमत है। उस राशि का वसूल कर भूमि धारक को रसीद प्रदाय कि, वह भूमि धारक काबिज भूमि की पट्टा हेतु 2019 से तहसीलदार एसडीएम नगर पालिका कलेक्टर के भूमि धारकों द्वारा चक्कर काट रहे हैं, वही 22 वार्डों भूमि धारकों में मात्र प्रभावशील 142 हितग्राहियों को ही स्थायी पट्टा प्रदाय की गई।

शासन की जनकल्याणकारी समाधान शिविर में नगर पालिका का मोहरीर राम पाण्डे व अन्य दो कर्मी ही नजर आए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news