कोण्डागांव

ब्लॉक अध्यक्ष ने गौठान में बनाया जन्मदिन
10-May-2022 9:42 PM
ब्लॉक अध्यक्ष ने गौठान में बनाया जन्मदिन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुरी/केशकाल, 10 मई।
विधायक की मंशा अनुरूप मंगलवार को बड़ेराजपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हिराराल नेताम के जन्मदिवस के अवसर पर विधायक संतराम नेताम समेत समस्त कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ग्राम लिहागांव के गौठान में केक काट कर जन्मदिन मनाया गया।

ज्ञात हो कि केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने अपना जन्मदिन ग्राम कोंगेरा के आदर्श गौठान में मनाते हुए एक नवीन पहल की है। विधायक ने अपने जन्मदिन पर सभी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों से अपील की थी कि राज्य सरकार ने ग्रामीण सभ्यताओं को जीवंत रखने व ग्रामीणों को रोजगार से जोडऩे के लिए नरवा-गरवा-घुरवा- बाड़ी योजनांतर्गत गांव गांव में गौठान बनवाए है, तो हम इस गौठान में ही आकर अपना जन्मदिन मनाएं।

 विधायक संतराम नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने नरवा-गरवा-घुरवा बाड़ी योजनांतर्गत गांव गांव में गौठान का निर्माण करवाया है। जिसकी बदौलत ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों के लिए आय के अनेक साधन बने हंै। इसलिए हमारे जनप्रतिनिधियों का यह दायित्व बनता है कि सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाते हुए अधिक से अधिक लोगों तक इसका लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। आमतौर पर लोग अपना जन्मदिन बड़े बड़े होटलों और अन्य महंगे स्थानों पर जाकर मनाते हैं, लेकिन हमने एक छोटा सा प्रयास किया है कि हम गांव गांव में बने गौठानों में जाकर अपना जन्मदिन मनाएं ताकि छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों की सभ्यताओं को देश विदेश में भी पहचान मिल पाए।

 इस दौरान योजना आयोग के सदस्य धन्नूराम मरकाम, बीरसिंग नेताम, रामायण सिंह ध्रुव, नरेंद्र जैन, प्रमिला मरकाम, राधेलाल बघेल, कमलेश ठाकुर, ज्ञानदास कोर्राम, पंकज नाग, महंगू मरकाम, बिंदा मेश्राम, सोहन राठौर, श्रीपाल कटारिया, दयालु सेठिया, साजिद आडवाणी, छगेंद्र सिन्हा, ईश्वर वैध समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news