कोण्डागांव

दिव्यांग हितग्राहियों के खातों में प्रतिमाह पेंशन, समस्याओं का निराकरण
10-May-2022 9:44 PM
दिव्यांग हितग्राहियों के खातों में प्रतिमाह पेंशन, समस्याओं का निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 मई।
दिव्यांग हितग्राहियों के खातों में प्रतिमाह पेंशन डीबीटी द्वारा अंतरित हो रही है। कुछ समस्याएं थी, जिसका निराकरण कर दिया गया है।

जिले में सोशल मिडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से दिव्यांग पेंशन हितग्राहियों को पेंशन का भुगतान न होने के संबंध में प्रकाशित जानकारियों को देखते हुए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा सभी प्रकरणों की संवेदनशीलता से जांच करने के निर्देश समाज कल्याण विभाग को दिए गए थे।

जांच उपरांत उप संचालक ललिता लकड़ा ने बताया कि, केशकाल के बंधापारा निवासी रैनी बाई, बेड़मा निवासी बुधराम व रावबेड़ा निवासी गोमसे राम सलाम के संबंध में सोशल मीडिया और समाचार पत्रों द्वारा पेंशन भुगतान लंबित होने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई थी।

जांच में पाया गया कि, विभाग द्वारा जारी होने वाली पेंशन लगातार दिव्यांग हितग्राहियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से अंतरित की जा रही है। परंतु दिव्यांग हितग्राहियों के स्वयं व उनके परिजनों के बैंक प्रक्रिया से अनभिज्ञ होने के कारण उन्हें पेंशन के खातों में अंतरित होने के संबंध में जानकारी न होने के कारण हितग्राही पेंशन का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। ऐसे में मुख्य कार्यपालन अधिकारी केशकाल द्वारा सभी हितग्राहियों को आहरण में आ रही समस्या को देखते हुए नॉन डीबीटी माध्यम से भुगतान करने की अनुशंसा की है। समाज कल्याण विभाग द्वारा इस पर कार्रवाई की जाएगी।

इसके अतिरिक्त केशकाल विकासखण्ड के बेड़मा निवासी धीरेन्द्र मरकाम व जगन्नाथ का बीपीएल 2002 की सर्वे सूची में नाम अंकित नहीं होने के कारण पेंशन स्वीकृति नहीं हो पाई थी। जिस पर विभाग द्वारा उनके परिवार में पिता के बड़े भाई का नाम सूची में अंकित होने को आधार मानकर दोनों भाईयों की मई 2022 से पेंशन प्रारंभ करा दी गई है। वहीं रामपुर निवासी किशोर कुमार नेताम के अल्प आयु के होने के कारण पेंशन हेतु स्वीकृति नहीं मिल पाई है।

 जिस पर निर्धारित उम्र होने के पश्चात् पेंशन प्रदाय करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उप संचालक द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से विभाग तक ऐसे दिव्यांगों की समस्याओं को रखने के लिए आभार व्यक्त किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news