बस्तर

भानपुरी कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं का अभाव
10-May-2022 9:46 PM
भानपुरी कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं का अभाव

अभाविप ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 मई।
भानपुरी कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। अभाविप ने आरोप लगाया कि कई ज्ञापन शिकायत के बावजूद मांगे अनसुनी की जा रही है। अब चक्काजाम जैसे बड़े आंदोलन में उतरने की तैयारी चल रही है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा से मुलाकात कर कलेक्टर बस्तर के नाम ज्ञापन दिया और समस्याओं को बताया।

अभाविप जिला संयोजक कमलेश दीवान व नगर मंत्री टिकेश नाग ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों व कॉलेज प्रशासन को लिखित मौखिक रूप से अवगत कराया जाता रहा है, लेकिन समस्याओं को नजरअंदाज कर दिया जाता है। यहां पीने योग्य पानी के अभाव में विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शौचालयों की स्थिति खराब होने से अनुपयोगी हो गया है। खासकर छात्राओं को दिक्कतें होती है, क्लास रूम में ब्लैक बोर्ड खराब हो चुके हंै, वर्षों से खराब पड़े स्ट्रीट लाइट सुधार नहीं हुआ। प्रयोगशाला, लाइब्रेरी जैसे समस्याएं हैं। ज्ञापन में सभी समस्याओं को निराकरण करने की मांग की गई है। इधर एसडीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को समन्वय बैठक कर निराकरण करवाने आश्वस्त किया है।

कॉलेज में ताला जडेंग़े, चक्काजाम करेंगे - दीवान
अभाविप जिला संयोजक कमलेश दीवान ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोई जनप्रतिनिधि, विधायक कॉलेज में नहीं आते। कॉलेज में समस्याओं का अंबार लगा है, अब तक जनभागीदारी की बैठक नहीं हुई, जिससे समस्याओं पर ध्यानाकर्षण किया जा सके। श्री दीवान ने आगे कहा कि अब कॉलेज को ताला लगाकर नेशनल हाईवे जाम करने की तैयारियां कर रहे हैं।

ज्ञापन के दौरान जिला संयोजक कमलेश दीवान, नगर मंत्री टिकेश नाग, आसमन बघेल, नीलम ठाकुर, देवेश नाईक समेत छात्र उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news