कोरिया

कांग्रेस की नेताप्रतिपक्ष के निरीक्षण के बाद जागा नपा
11-May-2022 2:51 PM
कांग्रेस की नेताप्रतिपक्ष के निरीक्षण के बाद जागा नपा

बस स्टैंड की साफ सफाई व अव्यवस्था सुधारने में जुटा अमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 11 मई।
कोरिया जिलामुख्यालय नगर पालिका बैकुंठपुर में कांग्रेस की नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा सिंह द्वारा मंगलवार को शहर के प्रतीक्षा बस स्टैंड का जायजा लिया जहां उन्हें कई तरह की अव्यवस्था देखने को मिली जिसके बाद नगर पालिका के अधिकारियों को अवगत कराया गया। दूसरे दिन सुबह नगर पालिका के कर्मचारी व्यवस्था सुधारने में जुट गये। प्रतीक्षा बस स्टैंड के भ्रमण के दौरान नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सिंह ने पाया कि यात्री प्रतीक्षालय में लगें पंखे कई खराब है जिसस कि गर्मी के दिनों में यात्रियों को सुविधा का लाभ नही मिल पा रहा है।

जानकारी के अनुसार मंगलवा को नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा सिंह प्रतीक्षा बस स्टैंड पहुंची। यात्रियों ने बातया कि यात्री प्रतीक्षालय में लगाये गये पंखे कई महीनों पूर्व से खराब पड़े हुए है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नही है, अभी गर्मी का समय है ऐसे में यात्रियों को पंखे की हवा की जरूरत है लेकिन खराब होने के कारण इस सुविधा का लाभ यात्रियों को नही मिल पा रहा है। इसके अलावा यात्री प्रतीक्षालय में गंदगी बिखरी पडी रही जिससे नाराज नेता प्रतिपक्ष ने नियमित रूप से यात्री प्रतीक्षालय की साफ सफाई करने के निर्देश दिये। उन्होनें सफाई कर्मियों को निर्देश दिये कि यात्री प्रतीक्षालय में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग ठहरते है ऐसे में गंदगी के बीच में उन्हें रहने की मजबूरी रहती है साथ ही इस तरह की अव्यवस्था से नगर पालिका की छवि भी खराब होती है।उन्होने यहॉ नियमित तौर पर साफ सफाई करने के निर्देश दिये।

वाटर कुलर को सुधारने के निर्देश
नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा सिंह ने प्रतीक्षा बस स्टैंड का जायजा लेने के दौरान मिली कई तरह की अव्यवस्थाओं को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और तत्काल ही नगर पालिका के इंजीनियर को मौके पर बुलाया और बताया कि यहां लगा वाटर कुलर खराब पडा हुआ है जिसे जल्द सुधार करने को कहा, उन्होने कहा कि गर्मी के दिनों में लोगों को पेयजल की ज्यादा आवश्यकता होती है और नपा द्वारा यहां वाटर कुलर लगाया गया है वह खराब है जिसे जल्द सुधार कराया जाये ताकि गर्मी के दिनों में यहॉ आने वाले लोगों को शीतल जल प्राप्त हो सके। साथ ही बिगडे पंखों को भी तत्काल सुधार करने के निर्देश दिये।

पोस्टर से प्रतीक्षालय पटे पड़े
शहर के प्रतीक्षा बस स्टैंड के प्रतीक्षालय में कई जगहों पर विभिन्न तरह के प्रचार करने के लिए पोस्टर चिपका दिये है जिससे कि प्रतीक्षालय की सुन्दरता प्रभावित हो रही  है। इस बात को लेकर भी नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा सिंह ने कहा कि यह ठीक नहीं है नगर पालिका के कर्मियों को इसे तत्काल उखाडने के निर्देश दिये। जिसने पोस्टर लगाए है उनके खिलाफ जुर्माना लगाया जाए। बुधवार केा नगर पालिका के कर्मचारी सुबह के समय प्रतीक्षालय में पहुंच कर चिपकाये गये प्रचार सामग्री को उखाडने के काम में जुट गये। उल्लेखनीय है कि विभिन्न तरह के संस्थाओं के द्वारा बिना नगर पालिका के अनुमति के ही प्रतीक्षालय के दीवारों पर अपने प्रचार के लिए पंपलेट चिपका दिये गये है जगह जगह पंपलेट चिपकाये जाने से दीवार पटे हुए है। चिपकाये जाने वाले पंपलेट पर उनके मोबाईल नम्बर भी होते है। बिना अनुमति के सरकारी दीवारों पर प्रचार सामग्री चिपकाये जाने पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नही होती जिस कारण धडल्ले के साथ प्रचार सामग्री सरकारी दीवारों पर चिपका दी जाती हैं।  

5 साल से अतिक्रमण नहीं हटा
बस स्टैंड की सफाई के बाद शहर के समाजसेवी शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन शहर की व्यवस्था को बनाने की दिशा में ध्यान नहीं दे रही है। उन्होने कहा कि शहर मे विगत पांच सालों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नही की गयी कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर दी गयी। जिसके कारण आज शहर की सडकों के किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाये जा रहे है जिससे कि सडक़ पर आवागमन करने में यातायात जाम की समस्या का सामना करना पडता है। उन्होनें कहा कि शहर के सभी प्रमुख मार्गो पर अतिक्रमण किया गया है और लगातार किया भी जा रहा है लेकिन अतिक्रमण हटाने की ओर नपा प्रशासन का ध्यान नही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news