बलौदा बाजार

हाट बाजार क्लीनिक योजना: चार माह में 39 हजार लाभांवित
11-May-2022 3:30 PM
हाट बाजार क्लीनिक योजना: चार माह में 39 हजार लाभांवित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 मई।
छत्तीसगढ़ शासन एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा आरंभ की गई महत्वाकांक्षी योजना हाट बाजार क्लीनिक योजना का क्रियान्वयन जिलें में सर्वोच्च प्राथमिकता से किए जा रहे है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम पी महिश्वर ने बताया कि इस वर्ष जनवरी से लेकर आज तक महज चार महीनों में ही  कुल 38 हजार 750 मरीजों की विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जाँच कर लाभांवित की गयी है। इसके तहत विकासखण्ड बलौदाबाजार में 7 हजार 230 भाटापारा में 6 हजार 127 बिलाईगढ़ में 5 हजार 383 कसडोल में 6 हजार 645,पलारी में 6 हजार 330 और सिमगा 7 हजार 35 लोगों ने इस योजना का लाभ लिया है। जिले में इस योजना अंतर्गत प्रत्येक विकासखंड में छ: हाट बाजार अर्थात कुल 36 स्थान चिन्हित किए गए हैं। जहाँ मोबाइल मेडिकल टीम जाकर अपनी सेवा प्रदान करती है।

क्लीनिक में मलेरिया,डेंगू,हिमोग्लोबिन, रक्तचाप, शुगर, गर्भवती माताओं हेतु एचआईवी वीडीआरएल परिवार नियोजन संबंधित प्रेगनेंसी,नेत्र परीक्षण, कुष्ठ,टीबी की जांच की जाती है। एवं परामर्श दिया जाता है साथ ही जरूरी दवाइयों का भी वितरण होता है।
कलेक्टर डोमन सिंह के प्रयास से प्रत्येक हाट बाजार में क्लीनिक के संचालन के लिए एक स्थायी कक्ष का भी निर्माण जिला खनिज न्यास निधि से किया जा रहा है। जिसमें से बलौदाबाजार के ग्राम पौसरी में यह तैयार भी हो चुका है। जिसका जल्द ही लोकार्पण  मुख्यमंत्री के हाथों किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news