बलौदा बाजार

महिला कांग्रेस का महंगाई के विरोध में धरना-प्रदर्शन
11-May-2022 3:36 PM
महिला कांग्रेस का महंगाई के विरोध में धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 मई। 
शहर महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ललिता यदु के नेतृत्व में महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरना प्रदर्शन में जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गौरी भृगु भी विशेष रूप से उपस्थित थीं। नगर के गार्डन चौक महंगाई के विरोध में आयोजित धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुईं।

इस अवसर पर शहर महिला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ललिला यदु ने कहा कि गैस सिलेंडर की महंगाई से जल रहा है घर का चूल्हा। केंन्द्र सरकार के गलत नीति के चलते पेट्रोल डीजल व गैस सिलेंडर की बेतहाशा महंगाई ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, सभी वर्गों का बजट भी गड़बड़ा गया है।

ललिला यदु ने कहा कि पेट्रोल डीजल गैस के अलावा खाद्य सामाग्री ट्रांसपोटिंग सहित अन्य सुविधाएं भी मंहगी हो गई है। जब से मोदी सरकार ने केन्द्र में दूसरी पारी शुरू की है तब से महंगाई आसमान छू रही है। लोगों की आर्थिक स्थित बढ़ती मंहगाई के कारण बिगड़ रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास को नई दिशा छत्तीसगढ के भूपेश बघेल सरकार दे रहे है। लेकिन नरेन्द्र मोदी सरकार को जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है।
इस अवसर पर पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गौरी भृगु ने मंहगाई को लेकर केन्द्र सरकार के लिए आवाज बुलंद की। कार्यक्रम प्रमिला वर्मा, प्रेमलता बंजारे समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news