कवर्धा

सामु.स्वा. केंद्र में गर्भवतियों की जांच
11-May-2022 3:59 PM
सामु.स्वा. केंद्र में गर्भवतियों की जांच

स्त्री रोग विशेषज्ञ दे रही हैं मुफ्त में सेवाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,11 मई।
विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्षेत्र अंतर्गत सभी गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत 9 मई को सवेरे से ही महिलाओं की भीड़ लगनी चालू हो गई थी। 130 महिलाओं का प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के अंतर्गत जांच की गई, जिसमें प्रमुखता के साथ उच्च जोखिम गर्भावस्था के निदान हेतु एनीमिया प्रसव पूर्व रक्तस्राव बच्चे का उल्टा होना मलेरिया पूर्व में ऑपरेशन द्वारा प्रसव सिकल सेल एनीमिया गर्व कालीन मधुमेह जन्मजात विकृति के साथ शिशु का जन्म जुड़वा बच्चे समय पूर्व प्रसव सभी से बचाव के लिए वजन बुखार सूजन एचडी शुगर यूरिन मलेरिया डेंगू एचआईवी अन्य प्रकार का परीक्षण किया जाता है।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत जिले के प्रतिष्ठित प्राइवेट अस्पताल चंद्रायन की  डायरेक्टर व जिले की प्रतिष्ठित स्त्री रोग विशेषज्ञ इस अभियान के अंतर्गत लोगों का निशुल्क इलाज कर रही हैं। उनके द्वारा प्रत्येक महीने के 9 तारीख को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में  सवेरे से आकर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का निशुल्क इलाज किया जा रहा है और सलाह दिया जा रहा है ।

इस विषय में और अधिक जानकारी देते हुए चंद्रायन अस्पताल की डॉ. योगिता  ने बताया कि उनके द्वारा योजना के प्रारंभ से ही गर्भवती महिलाओं का जांच किया जा रहा है सुरक्षित मातृत्व अभियान के उद्देश से प्रेरित होकर उनके द्वारा निशुल्क महिलाओं का इलाज किया जा रहा है उन्होंने बताया कि उच्च जोखिम गर्भावस्था के कारण गर्भवती महिलाओं को होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए इस योजना के अंतर्गत वजन बुखार सूजन एनीमिया प्रकार की जांच गर्भवती महिलाओं को दी जाती है और उन्हें सुरक्षित व संस्थागत  प्रसव कराने के लिए बताया जाता है।

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व स्कीम को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाया जाता है, इस स्कीम की शुरुआत 2016 में की गई थी इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिला अपने पूरे प्रेगनेंसी के दौरान फ्री में जांच करा सकती है। इसमें हर महिला अपनी डिलीवरी तक हर महीने की 9 तारीख तक अपने घर के पास नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में फ्री में जांच और इलाज करा सकती है इसके अलावा डिलीवरी में परेशानी होने पर फ्री में इलाज की व्यवस्था भी शासन के द्वारा किया गया है ।प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत 5000 तक के इलाज मुक्त किए जाने का प्रावधान है

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news