रायगढ़

सडक़ किनारे दिखा दंतैल, राहगीर पर हमला, भागकर बचाई जान
11-May-2022 5:37 PM
सडक़ किनारे दिखा दंतैल, राहगीर पर हमला, भागकर बचाई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 मई।
  धरमजयगढ़ क्षेत्र के सरिया नाला के ऊपर मुख्य मार्ग किनारे दिन में एक नर दंतैल हाथी को विचरण करते हुए देखा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक नर हाथी ने मोटरसायकल से जा रहे एक राहगीर पर हमला किया था। लिहाजा जैसे-तैसे करके बड़ी मुश्किल से मोटरसायकल सवार राहगीर वापस भागकर जान बचाया है। जैसे ही इस घटना क्रम की जानकारी संबंधित वनकर्मी व हाथी मित्र दल को हुई उसके तुरंत बाद वे मौके पर पहुंच गए, तब तक हाथी 368 कक्ष क्रमांक जंगल से सडक पार 367 में जा चुका था।

 सुरक्षा की दृष्टि से संबंधित प्रभावित क्षेत्रों में हाथी आमद की जानकारी दी जा रही है, ताकि किसी भी सख्स की हाथी से मुठभेड़ न हो और लोग सुरक्षित रहे। विदित हो कि यह वही जगह है जहां कल शाम 11 हाथियों का दल सडक़ पार कर जंगल की ओर गए थे और आज फिर से एक नर हाथी को सडक़ किनारे विचरण करते हुए देखा गया है। वन कर्मचारी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपनी ड्यूटी पर तैनात है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news