गरियाबंद

9 करोड़ 47 लाख के कार्यों का अनुमोदन
11-May-2022 5:50 PM
9 करोड़ 47 लाख के कार्यों का अनुमोदन

गरियाबंद,  11 मई। गरियाबंद जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) अंतर्गत शासी परिषद की बैठक आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर नम्रता गांधी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में 9 करोड़ 47 लाख रूपये के प्रस्तावित कार्यों का अनुमोदन किया गया। बैठक में सांसद चुन्नीलाल साहू और विधायक भी सम्मिलित हुए।

कलेक्टर नम्रता गांधी ने विभागों द्वारा डीएमएफ से राशि हेतु प्रस्तावित कार्यों के संबंध में सांसद एवं विधायक को विस्तारपूर्वक अवगत कराया। प्रस्तावित कार्यों में प्रबंध कारिणी समिति द्वारा अनुशंसित कार्यो की कार्योत्तर स्वीकृति 35.51 लाख, गौठानों एवं चारागाहों में बोर खनन सह सोलर पंप, फैंसिंग कार्य, लेमन ग्रास, स्टेबलाईजर, रीपा एवे कुल्हाड़ीघाट अंतर्गत कार्य हेतु 298.83 लाख, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालयों में आवश्यक अधोसंरचना उन्नयन कार्य एवं कोचिंग कार्य हेतु 183.16 लाख, जिला अस्पताल, उपस्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उन्नयन कार्य हेतु 120.82 लाख, विशेष पिछड़ी जनजाति हेतु आश्रम भवन निर्माण हेतु 61.50 लाख, आंगनबाड़ी केन्द्रों में गैस कनेक्शन प्रदाय कार्य हेतु 18.60 लाख, ईको सेंटर केशोडार का जीर्णोद्धार एवं लाईवलीहुड कॉलेज में प्रशिक्षण सुविधा हेतु 5 लाख, कार्यालय सेटअप अंतर्गत प्रस्तावित कार्य हेतु 29.65 लाख, गरियाबंद हाउसिंग बोर्ड कालोनी बाउण्ड्री निर्माण हेतु 19 लाख, जनपद पंचायत छुरा एवं फिंगेश्वर क्षेत्रांतर्गत कार्य हेतु 14 लाख, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड गरियाबंद अंतर्गत कार्य हेतु 10 लाख, वन विभाग विविध कार्य हेतु 51.11 लाख तथा भवनविहीन शासकीय उचित मूल्य दुकान हेतु भवन निर्माण के लिए एक करोड़ रूपये की राशि शामिल है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव, वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री संजय नेताम, जनपद पंचायत फिंगेश्वर की अध्यक्ष पुष्पा साहू, विधायक प्रतिनिधि श्री सन्नी मेमन तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यानिकी, महिला बाल विकास, खनिज, समाज कल्याण विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news