बस्तर

खाता से पैसे आहरण कर ठगी, 2 गिरफ्तार, एक की तलाश
11-May-2022 7:46 PM
खाता से पैसे आहरण कर ठगी, 2 गिरफ्तार, एक की तलाश

पीडि़त के हमशक्लने बनाई योजना, सीसीटीवी फुटेज से पहचान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर,  11 मई। बैंक खाता से पैसे आहरण कर, ठगी करने वाले दो आरोपियों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार  किया है, वहीं एक की तलाश की जा रही है। प्रार्थी के समान ही दिखने वाले व्यक्ति ने योजना बनाकर धोखाधड़ी  की थी। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान हुई।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी सुखदेव कश्यप जो पूर्व में सिंचाई विभाग में चौकीदार पद से सेवानिवृत्त हुये थे, जिनका पेंशन का पैसा भारतीय स्टेट बैंक के खाता में जमा होता था। पेंशन आने पर प्रार्थी बैंक जाकर पैसे आहरण के लिए विड्राल फार्म भरकर, जमा करने पर बैंक से बताया कि आपके द्वारा पूरा पैसा आहरण किया जा चुका है। प्रार्थी को पता चला कि उनके खाते से किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा 45,000 रूपये को निकाल कर ले गया है। रिपोर्ट पर पुलिस थाना कोतवाली में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी के संबंध में धारा 419,420 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।

प्रकरण में पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों का पता-तलाश की जा रही थी। सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर 3 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की  गई।

दो संदेही प्रकाश ठाकुर ( 42) एवं फुलदास (55) दोनों निवासी जगदलपुर से पूछताछ पर बताया कि लखीचंद, प्रकाश ठाकुर एवं फुलदास बघेल ने आपस में मिलकर घटना दिवस को प्रार्थी सुखदेव कश्यप के समान दिखने वाले व्यक्ति फुलदास को सिर में गमछा बांध कर, बैंक लेकर गये, जहां बैंक खाता नंबर से विड्राल फार्म में फर्जी हस्ताक्षर कर, 45,000 रूपये आहरण करना स्वीकार किये हैं। दोनों आरोपियों से 25 हजार नगद राशि बरामद किया गया है। मामले में एक आरोपी लखीचंद अभी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news